New Update
KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल के बाद से मैदान से बाहर चल रहे हैं. उन्हें भारतीय टीम में वापसी का मौका नहीं मिल पा रहा है. टी20 विश्व कप 2024 के बाद उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं चुना गया. वहीं हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 के लिए स्क्वाड का ऐलान हुआ उसमें भी केएल राहुल का नाम स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. मानों अब वह भविष्य में BCCI की प्लानिंग का हिस्सा नहीं रहे हैं. ऐसे में केएल राहुल संन्यास लेने के बारे में मन बना सकते हैं.
KL Rahul ने बनाया संन्यास का मन!
- केएल राहुल (KL Rahul) आखिरी बार 17 मई को आईपीएल में मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे.
- करीब 60 दिन होने को जा रहे हैं कि उन्होंने अभी बल्ला हाथ में नहीं उठाया है. जबकि टीम इंडिया को अगले साल वर्ल्ड चैंपियंसशिप और WTC जैसे बड़ी इवेंट खेलने हैं.
- मगर, लोकेश राहुल का सिलेक्शन नहीं होना, इस बात की पुष्टी करता है कि वह इन महाइवेंट में नजर नहीं आने वाले हैं,
- उनकी पूरी तरह से टीम इंडिया से छुट्टी हो चुकी है. उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है.
- ऐसे में टी20 प्रारूप में केएल राहुल की जगह मुश्किल बनती दिख रही है.
भविष्य में नहीं बनती दिख रही टीम में जगह
- टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाजों की भरमार है. संजू सैमसन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, जीतेश शर्मा भारत के लिए खेलने के लिए तैयार है.
- टी20 में ये सभी विकेटकीपर भारतीय टीम में मोर्चा संभाल सकते हैं. वहीं मध्य क्रम में केएल राहुल को एंकर की भूमिका निभाले के लिए शामिल कर लिया जा था.
- लेकिन, पंत, दुबे और संजू की वापसी के बाद केएल राहुल का यह किरदार भी खत्म होते दिख रहा है.
- बता दें कि नए कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में उनके हाथ निराश हाथ लगी है. उन्हें भविष्य में टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
- केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेला है. उन्होंने 50 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 8 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 2863 रन बनाए हैं.
- जबकि 75 मैचों में भारत का प्रतिनिधत्न किया है. जिसमें 2820 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले.
- वहीं टी20 की बात करें को केएल राहुल ने 72 मैचों में हिस्सा और 2265 रन बनाए.