केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ वापसी कर रचा इतिहास, विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul ने पाकिस्तान के खिलाफ वापसी कर रचा इतिहास, विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने छह महीनों के बाद क्रिकेट में वापसी करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 10 सितंबर को एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की है। दिलचस्प बात यह है कि केएल राहुल (KL Rahul) ने यह रिकॉर्ड अपने नाम महज 14 रन बनाकर कायम किया। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

KL Rahul ने की खास उपलब्धि अपने नाम

kl rahul

10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला खेला गया। जिसमें टॉस गंवाकर भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई। इस दौरान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने ऐसा कारनामा किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

दरअसल, केएल राहुल ने 14 रन जड़कर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह भारत के लिए सबसे ज्यादा 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है। उन्होंने 53वीं पारियों में इस आंकड़ों को पूरा किया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

KL Rahul के अलावा ये दिग्गज कर चुके हैं ये उपलब्धि हासिल 

KL Rahul

गौरतलब है कि अगर भारत के लिए सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने की बात की जाए तो इस सूची में विराट कोहली और केएल राहुल के अलावा शिखर धवन का नाम भी शामिल है। उन्होंने 49 वनडे मैचों की 48वीं पारी मएन ये उपलब्धि अपने नाम हासिल की थी। सौरव गांगुली और नवजोत सिंह सिद्धू संयुक्त रुप से इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 52-52 पारियां खेलते हुए एकदिवसीय क्रिकेट में 2000 रन कंप्लीट किए। इनके बाद ये मुकाम केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली ने हासिल किया।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Virat Kohli kl rahul asia cup 2023 IND vs PAK