श्रेयस को चोटिल बताकर केएल को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-XI में दिया मौका, तो भड़के फैंस ने रोहित द्रविड़ को किया जमकर ट्रोल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
kl-rahul-has-been-given-a-chance-against-pakistan-in-place-of-shreyas-iyer

KL Rahul: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों देश के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है. इससे पहले दोंनो देशों के बीच 2 सितंबर को मैच खेला गया था, जिसका नतीजा बारिश की वजह से घोषित नहीं हो पाया था. हालांकि इस मैच में रोहित शर्मा कई बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर चुके हैं. खास बात यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में शानदार लय दिख रहे श्रेयस अय्यर को उन्होंने अंतिम एकादश से बाहर का रास्ता दिखा दिया और उनकी जगह रोहित ने केएल राहुल (KL Rahul) को अंतिम एकादश में मौका दिया है. अब फैंस रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

KL Rahul हुए अंदर श्रेयस अय्यर हुए बाहर

दरअसल इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. टॉस के समय रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया. उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह केएल राहुल को मौका दिया गया है. बता दें कि केएल राहल लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे है. इसके बावजूद कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल (KL Rahul)को मौका दिया है. हालांकि श्रेयस अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में शानदार लय में दिख रहे थे.

फैंस का फूट रहा है गुस्सा

सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि केएल राहुल टीम इंडिया में ज़बरदस्ती मौका दिया गया है. इसलिए फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.  फैंस का मानना है कि श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अचानक रोहित शर्मा ने टॉस के समय श्रेयस अय्यर को चोटिल बताया है.

यहं देखें फैंस का गुस्सा

https://twitter.com/KachraSeth49695/status/1700806915142701425?s=20

https://twitter.com/sri_ashutosh08/status/1700806889557442807?s=20

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india kl rahul shreyas iyer IND vs PAK Rohit Shrama