IND vs SA: अर्धशतक जड़कर KL Rahul ने गंवाया अपना अहम विकेट, Hanuma Vihari भी फैंस की उम्मीद पर नहीं उतरे खरे

Published - 03 Jan 2022, 01:11 PM

KL Rahul-hanuma vihari-IND vs SA 2nd Test

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही है. लंच ब्रेक के बाद भारतीय टीम ने 2 बड़े विकेट गंवा दिए. पहले हनुमा विहारी को कगिसो रबाडा ने जमने का मौका नहीं दिया और 20 रन पर उन्हें चलता किया. काफी लंबे समय के बाद मिले मौके को बड़ी पारी में भुनाने में विहारी असफल रहे. दूसरे सेशन के खत्म होने तक भारत ने केएल राहुल (KL Rahul) का भी बड़ा विकेट खो दिया. टी ब्रेक तक भारत ने 146/5 रन बनाए हैं.

दूसरे सेशन में भारत ने गंवाए 2 महत्वपूर्ण विकेट

Hanuma Vihari

हालांकि इस मैच में मेजबानी संभाल रहे केएल राहुल (KL Rahul) क्रीज पर काफी लंबे समय तक एक छोर को संभाले हुए थे. उन्होंने दूसरे टेस्ट में शानदार अर्धशतकीय कप्तानी पारी खेली. लेकिन, इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. दूसरे सेशन के पहले घंटे में कप्तान ने बल्लेबाजी में धैर्य दिखाया था और मौका मिलने पर अच्छे शॉट खेलते हुए टीम के स्कोरबोर्ड को भी चला रहे थे.

हालांकि सेशन खत्म होने से पहले ही मार्को जेन्सन ने अपनी फिरकी में उन्हें फसाया और बाउंसर पर बड़ा शॉट खेलने के चलते लोकेश अपना विकेट दे बैठे. इसके अलावा हनुमा विहारी से काफी उम्मीदे थीं लेकिन, वो भी सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिलहाल फैंस अभी काफी ज्यादा निराश हैं.

KL Rahul और Hanuma Vihari को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/LifeIsAnElation/status/1477979190326480898?s=20

https://twitter.com/Massfan9999/status/1477975449393266688?s=20

https://twitter.com/Troll882670/status/1477974442823221248?s=20

https://twitter.com/Alt_Sai_/status/1477980734061101059?s=20

https://twitter.com/clobberinntime/status/1477980462769270785?s=20

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| केएल राहुल | Cricket Live Score

Tagged:

kl rahul Hanuma Vihari IND vs SA 2nd test 2022 IND vs SA Johannesburg Test