वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लगाई क्लास, छक्के-चौकों की बौछार कर खेली तूफ़ानी पारी
Published - 25 Sep 2025, 06:27 PM | Updated - 25 Sep 2025, 11:38 PM

Table of Contents
KL Rahul: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ए के द्वारा दिए गए 412 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को केएल राहुल से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, जो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में देखने को मिली।
पारी की शुरुआत करने आए केएल राहुल (KL Rahul) ने कंगारू गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए 80 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। बता दें कि, केएल को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भी चुना गया है, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की क्लास लगा दी। उन्होंने अपनी इस पारी में जमकर चौकों-छक्कों की बौछार करी।
KL Rahul ने खेली धांसू पारी
ऑस्ट्रेलिया ए ने टीम इंडिया को जीत के लिए 412 रन का विशाल लक्ष्य दिया था। यहां से उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले को आसानी से जीत जाएगी, लेकिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए भारत को मैच में वापसी करवा सकी।
दूसरी पारी में ओपनिंग करने आए केएल राहुल ने 92 गेंदों पर 74 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में कुल 9 चौके शामिल थे, जबकि उनका स्ट्राइक रेट भी 80 के ऊपर था। लेकिन, केएल अपना शतक पूरा करने से पहले ही रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।
74 के निजी स्कोर पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने मैदान के बीच फिजियो से बात की और फिर मैदान के बाहर चले गए। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि केएल ने किन कारणों के चलते ड्रेसिंग रूम लौटने का फैसला लिया था।
पहली पारी में रहे थे फ्लॉप
इससे पहले इसी मैच में भारत की पारी की शुरुआत करने उतरे केएल राहुल पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेल रहे केएल राहुल (KL Rahul) पहली पारी में सिर्फ 24 गेंदों तक ही क्रीज पर टिक सके थे, जिसमें उन्होंने 11 रन बनाए थे। केएल की इस पारी में एक चौका शामिल था।
लेकिन, वह ऑस्ट्रेलिया ए के तेज गेंदबाज विल सदरलैंड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। इस मैच में न सिर्फ केएल राहुल (KL Rahul) फ्लॉप हुए थे, बल्कि इंडिया ए के सभी खिलाड़ी रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे। साईं सुदर्शन (75) के अलावा अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज पचास का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका था, जिसके चलते इंडिया ए पहली पारी में 194 रन पर ढेर हो गई थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली स्क्वाड में जगह
केएल राहुल (KL Rahul) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में बल्ले से शानदार पारियां खेली थीं। उन्होंने तब 5 टेस्ट की 10 पारियों में 532 रन बनाए थे।
इस दौरान केएल के बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले थे। जबकि अब वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर को अहमदाबाद मैच से होगी, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि, उससे पहले देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल (KL Rahul) की चोट ज्यादा गंभीर ना हो, और वह वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में सभी मैचों के लिए उपलब्ध रह सके।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर