Rohit Sharma के टेस्ट रिटायरमेंट पर भावुक हुए KL Rahul, किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
Published - 08 May 2025, 02:30 PM | Updated - 08 May 2025, 02:34 PM

Table of Contents
भारतीय कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) ने 7 मई की शाम को अचानक ही टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। जिसके बाद तमाम खिलाड़ियों और दिग्गजों ने हिटमैन को उनके शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई दी। इसी क्रम में केएल राहुल (KL Rahul) ने भी हिटमैन के लिए खास बात लिखकर स्टोरी लगाई। जिसमें उन्होंने रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी और उनकी कप्तानी में खेलने के अनुभव को लिखा। केएल राहुल ने क्या पोस्ट किया? जानिए...
KL Rahul ने Rohit Sharma के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीती शाम को टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हिटमैन में वाइट जर्सी में नहीं दिखाई देंगे। इंग्लैंड सीरीज से ऐलान से पहले हिटमैन ने टेस्ट रिटायरमेंट ली है। उनके साथी खिलाड़ी केएल राहुल ने उनके रिटायरमेंट लेने पर एक इमोशनल पोस्ट किया। केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई। जिसमें उन्होंने लिखा कि आपके साथ सलामी बल्लेबाजी करना, आपके साथ खेलना और आपकी कप्तानी में खेलना एक सम्मान की बात थी। आपको सभी उपलब्धियों के लिए बधाई। आपको ड्रेसिंग रुम में याद करेंगे।
Rohit Sharma ने समर्थन के लिए कहा शुक्रिया
बीती रात रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान किया। इस दौरान हिटमैन ने लिखा कि 'सभी को नमस्कार, मैं यह साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं वनडे फॉर्मेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।'
Rohit Sharma के बाद कप्तानी के विकल्प हैं केएल राहुल
भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले ही हिटमैन में संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब इस आगामी सीरीज की कप्तानी कौन करेगा? ये बड़ा सवाल है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) के बाद कप्तानी की रेस में जसप्रीत बुमराह के साथ ही केएल राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल का नाम बताया जा रहा है। जल्द ही बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की स्क्वॉड का ऐलान करने वाली है। इसी के साथ ही अब नए कप्तान का ऐलान भी होगा।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के साथ की गई इस हरकत पर युजवेंद्र चहल ने निकाला सिंगर राहुल वैद्द पर गुस्सा, दिया करारा जवाब
Tagged:
Rohit Sharma kl rahul team india Ind vs Eng bcci