जिसने तोड़ा था रोहित शर्मा का सपना, उसको गौतम गंभीर ने माना अपना, वर्ल्ड कप हरवाने के बाद दोबारा मौका
Published - 31 Jul 2024, 12:23 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया को अब मेजबान टीम के साथ वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त, शुक्रवार से होने जा रही है। इस सीरीज में परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके साथ ही नए कप्तान गौतम गंभीर ने भी अपनी कप्तानी में एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है, जिसने 8 महीने पहले हिटमैन को बुरी तरह रुलाया था। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Rohit Sharma के दुश्मन को दोबारा मिला मौका
- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma )की कप्तानी वाली टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है।
- उन्हें करीब 5 महीने बाद फिर मौका मिला है। उन्हें फिर मौका मिलना तय था, क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप के 10 मैचों में 500 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया था।
- साथ ही उनके प्रदर्शन से टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में मजबूती मिलती है।
- इसलिए अय्यर की वापसी हुई है। अय्यर ही नहीं बल्कि केएल राहुल की भी लंका सीरीज में वापसी हुई है।
केएल राहुल का खराब प्रदर्शन
- आपको बता दें कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।
- उनके द्वारा खेली गई धीमी पारी के कारण टीम इंडिया 50 ओवर में सिर्फ 242 रन ही बना पाई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया था।
- साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) की कप्तानी वाली टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
- इस हार के बाद पूरी भारतीय क्रिकेट टीम की आंखों में आंसू देखने को मिले थे।
राहुल की धीमी बल्लेबाजी
- केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने 120 गेंदों में 65 रन बनाए थे। अगर वह इस मैच में थोड़ा जोखिम लेकर बल्लेबाजी करते तो भारत का स्कोर और ज्यादा होता।
- तब उस खिताबी मुकाबले का नतीजा कुछ और होता। हालांकि, तमाम खराब प्रदर्शन के बावजूद भारत के लिए राहुल को टीम से बाहर करना मुश्किल है।
- क्योंकि वह भारत की वनडे टीम के अहम खिलाड़ी हैं, जो मध्यक्रम को मजबूती देते हैं।
ये भी पढ़ें : मिचेल स्टार्क समेत गौतम गंभीर के इन 3 लाडलों को रिलीज कर देगी KKR, चैंपियन बनाने में नहीं आए कभी काम
Tagged:
team india kl rahul Rohit Sharma