IPL 2022: केएल राहुल के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, अब भूलकर भी नहीं दोहराएं ये गलती

Published - 11 Apr 2022, 05:42 AM

IPL 2022: केएल राहुल के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, अब भूलकर भी नहीं दोहराएं ये गलती

IPL 2022: लखनऊ सपर जायइंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पारी की शुरूआत करते हुए फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. केएल राहुल नई बॉल के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बनानते हैं. लेकिन, आईपीएल के 20वें मुकाबले में केएल राहुल का बल्ला चल नहीं पाया और पहली ही गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए. जिसकी वजह से उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया.

पहली गेंद पर KL Rahul ने गंवाया विकेट

भारत में आईपीएल 2022 का 15वां सीजन खेला जा रहा है. क्रिकेट के इस महासंग्राम में सभी टीमें जीत की जद्दोजहद में लगी हुईं हैं. आईपीएल का रोमांच धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है. आईपीएल प्रेमी इसका जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. दरअसल, आईपीएल के 20वां मुकाबला लखनऊ और राजस्थान के बीच खेला गया. जिसमें लखनऊ सपर जायइंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड उनके खाते में जुड़ गया.

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पहली ही गेंद पर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के हाथों क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटना पड़ा. इससे पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी के हाथों अपना विकेट गंवाया था. इस सीजन में केएल राहुल को पहली ही गेंद पर 2 बार आउट होता देखा गया है. आईपीएल के 15 सालों के इतिहास में केएल राहुल (KL Rahul) पहली गेंद पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले साल 2009 में सनथ जयसूर्या और 2013 में उनमुक्त चंद 2 बार टीम की पारी की पहली गेंद पर आउट हुए थे.

लखनऊ को हराकर टॉप पर पहुंची राजस्थान

RR vs LSG Rajasthan Royals Won

आईपीएल क 20वें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सपर जायइंट्स को 3 रनों से हराकर अंत तालिका में बढ़त बना ली. राजस्थान रॉयल्स टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. उसने 4 मैचों में तीसरी जीत दर्ज की और अब उसके 6 अंक हो गए हैं. नेट रन-रेट के मामले में वह 4 टीमों कोलकाता, गुजरात, बैंगलोर और लखनऊ से बेहतर है. कोलकाता, गुजरात, बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 6-6 अंक हैं. वहीं चेन्नई और मुंबई की टीमें अपने चारों मैच हार कर अंत तालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं.

Tagged:

kl rahul RR vs LSG 2022 KL Rahul 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर