1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए आईपीएल 2023 के तीसरे मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार जीत दर्ज की। मैच में लखनऊ के सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए। लेकिन तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड ने अपनी कातिलाना गेंदबाज़ी ने महफिलें लूट ली। उन्होंने दिल्ली की पांच अहम विकेट निकाली और आईपीएल के 16वें सीजन में ऐसा करने वाली पहले गेंदबाज़ बने। उनकी ये बॉलिंग ही टीम की जीत का अहम कारण रही। इसके बावजूद कप्तान राहुल ने डीसी के खिलाफ़ मिली जीत का क्रेडिट वुड को नहीं दिया। उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ी को इस मैच में हुई जीत के लिए जिम्मेदार ठहराया।
इस खिलाड़ी को दिया KL Rahul ने जीत का क्रेडिट
आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज करने के बाद केएल राहुल ने मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि काइल मेयर्स की बल्लेबाज़ी बेहद ही शानदार रही। उन्होंने मेयर्स की तारीफ करते हुए कहा,
"यह एक बेहतरीन शुरुआत थी। हमें पिच के बारे में कुछ नहीं पता था। लेकिन ये शुरुआत करने का तरीका अच्छा है। इस जीत से हमें आगे आत्मविश्वास लेंगे। टॉस हमारे हाथ में नहीं है। नए नियमों के मुताबिक हम अपनी मनपसंदीदा प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकते हैं। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में काफी गहराई थी। मुझे लगा कि हमने 30 रन अतिरिक्त बनाए हैं। काइल (मेयर) ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो काबिल-ए-तारीफ है।"
यह भी पढ़ें: GT vs CSK: धोनी की इस एक गलती के कारण CSK को जीते हुए मैच में मिल गई 5 विकेट से हार
KL Rahul ने टीम की रणनीति का किया खुलासा
केएल ने टीम की रणनीति का खुलासा करते हुए बताया कि टीम के बल्लेबाज़ों का मकसद स्पिनर्स के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाने का था। जिससे वह दबाव में आ जाए। विजेता कप्तान (KL Rahul) ने बताया,
"हमने स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और उन्हें दबाव में रखा। मुझे लगा कि उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन हमने अच्छी वापसी की। आज वुड का दिन था। जैसे उन्होंने गेंदबाज़ी की वो एक तेज गेंदबाज और एक टीम के लिए सपना है। कुल मिलाकर गेंदबाजी क्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। हम इससे आत्मविश्वास हासिल करेंगे। यह टी20 क्रिकेट है, आपको हर रोज आने और मुकाबले के लिए तैयार रहने की जरूरत है। हम इस जीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते।"
गौरतलब यह है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एलएसजी ने 6 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का लक्ष्य तय किया। इस दौरान काइल मेयर्स (73) और निकोलस पूरन ()36 की शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर महज 143 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप, केएल राहुल (KL Rahul) की टीम की 50 रन से जीत हुई।