"ये अच्छी बात नहीं है..." सीरीज जीत के बावजूद इन 2 खिलाड़ियों पर फूटा केएल राहुल का गुस्सा, जमकर सुनाई खरी-खोटी
Published - 24 Sep 2023, 05:16 PM

केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में 2-0 से कड़ी शिकस्त दी। 24 सितंबर को इंदौर में श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला गया। इसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार रहा। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक भारतीय टीम हर विभाग में कमाल की रही। जिसके चलते भारत ने मुकाबला 99 रन से अपने नाम किया। लेकिन इसके बावजूद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) खिलाड़ियों से निराश नजर आए।
जीत के बाद भी निराश हुए KL Rahul
ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान कहा कि टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में तो कमाल की थी लेकिन फील्डिंग में खिलाड़ियों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। कप्तान ने कहा,
"मैंने जब आज पहली बार पिच को देखा था तो नहीं लगा था कि विकेट इतना स्पिन करेगा। हालांकि हमारी टीम में कुछ अच्छे स्पिनर हैं। इतने खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं। कोच और कप्तान को फ़ैसला लेना है कि वह किसे प्लेइंग 11 में चुनेंगे लेकिन यह हमारे लिए अच्छा है कि हर खिलाड़ी अपने रोल को समझते हुए अच्छा खेल रहे हैं।"
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
टीम की फील्डिंग को लेकर KL Rahul ने दिया बयान
केएल राहुल (KL Rahul) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि फील्डिंग के लिए खिलाड़ियों को फ्रेश रहने की जरूरत है। केएल राहुल ने बताया,
"हमने आज के मैच में भी कुछ कैच ड्रॉप किए, जो अच्छी बात नहीं है लेकिन जब आप हर दूसरे दिन ट्रेवल करें और इस तरह के कंडीशन में खेलें तो यह मुश्किल हो जाता है। अच्छी फ़ील्डिंग के लिए फ्रेश रहना ज़रूरी है और हम लगातार अपने बॉडी को फ्रेश रखने की कोशिश करेंगे। अगले मैच में हमारे सभी सीनियर खिलाड़ी वापस आ रहे हैं। वहां उन्हें थोड़ा गेम टाइम मिलेगा। 50 ओवर तक मैदान पर खड़े रहना ज़रूरी है। ताकि आप इसके आदि हो सकें।"
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के दो अहम कैच ड्रॉप किए थे। कंगारू टीम की पारी के 22वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने जोस हेजलवुड का कैच छोड़ा। इसके बाद 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर रुतुराज गायकवाड ने जोश हेजलवुड को एक बार फिर जीवनदान दिया। हालांकि, वह इसका कुछ खास फायदा नहीं उठा सके। वह 16 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद शमी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
ind vs aus indian cricket team shubman gill kl rahul