डायमंड डक पर OUT होकर KL Rahul के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मैच को नहीं करना चाहेंगे कभी याद

author-image
Rahil Sayed
New Update
डायमंड डक पर OUT होकर KL Rahul के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मैच को नहीं करना चाहेंगे कभी याद

KL Rahul: आईपीएल 2022 के लीग स्टेज का 53वां मुकाबला लखनऊ डुपेर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. जिसमें केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले लखनऊ को बल्लेबाज़ी करने के लिए निमंत्रण दिया है.

हालांकि लखनऊ के कप्तान और स्टाइलिश ओपनिंग बल्लेबाज़ केएल राहुल पारी के पहले ओवर में ही बिना कोई गेंद खेले शून्य पर रन आउट हो गए. श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट हिट ने राहुल की पारी को शुरू होने से पहले ही समाप्त कर दिया. ऐसे में राहुल (KL Rahul) ने अब गौतम गंभीर के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

KL Rahul ने इस अनचाहे रिकॉर्ड में की गंभीर की बराबरी

KL Rahul runout-Shreyas Iyer

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डायमंड डक पर आउट हुए हैं. जिसके चलते उनके नाम के आगे एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इस रिकॉर्ड में अपने ही टीम के मेंटोर और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर की भी बराबरी कर ली है.

दरअसल, केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल के इतिहास में डायमंड डक पर आउट होने वाले दूसरे इंडियन खिलाड़ी बन गए हैं, वहीं गौतम गंभीर दिल्ली के खिलाफ साल 2013 के आईपीएल में पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने थे, जो डायमंड डक पर आउट हुए थे.

ऐसे में राहुल ने अपने ही मेंटोर की इस अनचाहे रिकॉर्ड में बराबरी कर ली है. इसके अलावा केएल केकेआर से पहले गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी बिना खाता खोले आउट हो गए थे, और उन दोनों मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था.

लखनऊ ने दिया 177 रनों का लक्ष्य

LSG vs KKR 2022

पहले ही ओवर में अपने कप्तान केएल राहुल को खोने के बाद क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा ने मिलकर सुपर जायंट्स की पारी को बखूबी संभाला था. दोनों के बीच में 71 रन की शानदार साझेदारी भी देखने को मिली थी. जहां डी कॉक ने 29 गेंदों में तूफानी अंदाज़ में 50 रन की ज़बरदस्त पारी खेली. वहीं हुड्डा ने भी 27 गेंदों पर 41 रन की शानदार पारी खेली.

हालांकि मिडिल ओवर में क्रुणाल पंड्या और आयुष बडोनी की धीमी गति की पारी ने एलएसजी की पारी को ट्रैक से उतार दिया था. लेकिन अंत में मार्क्स स्टोइनिस और जैसन होल्डर ने एक ही ओवर में मिलकर कुल 5 छक्के जड़ दिए थे. जिसके बदौलत टीम का स्कोर 176 रनों तक पहुंचा.

Gautam Gambhir kl rahul IPL 2022 LSG vs KKR 2022