पाकिस्तान के खिलाफ खराब कर इस खिलाड़ी ने खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, टीम से बाहर होने तक की आई नौबत!

Published - 29 Aug 2022, 10:59 AM | Updated - 24 Jul 2025, 04:20 AM

IND vs HK: ऋषभ पंत की एंट्री से कटेगा दिग्गज खिलाड़ी का पत्ता, रोहित शर्मा इस प्लेइंग-XI पर खेल सकते...

KL Rahul: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ़ मुकाबले में भारतीय टीम को शानदार 5 विकेट से जीत मिली. इस जीत में भारतीय टीम की तेज़ गेंदबाज़ी काफी असरदार साबित हुई. बल्लेबाजी में भी जडेजा और पांड्या जीत के हीरो साबित हुए लेकिन एक खिलाड़ी टीम के लिए कमज़ोर कड़ी साबित हुआ, जो भारतीय टीम की हार की वजह भी बन सकते थे. लेकिन, मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाल लिया नहीं तो टीम की लुटिया डुबाने का इस खिलाड़ी ने पूरा बंदोबस्त कर दिया था. आखिर कौन है यह खिलाड़ी जिस पर दांव लगाना चयनकर्ताओं पर भारी पड़ गया, आइये जानते हैं...

टीम में वापसी के बाद भी फ्लॉप प्रदर्शन

KL Rahul

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) लम्बे समय के बाद चोट से उबरते हुए टीम में वापसी कर रहे थे. हाल ही में ज़िम्बाब्वे सीरीज में भी उन्हें मौका दिया गया था लेकिन वहां भी वो फ्लॉप साबित हुए. टी20 फॉर्मेट में उम्मीद थी की एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में वो टीम को मजबूत शुरुआत देंगे लेकिन हुआ उसका एक दम उलट. मैच में पहली ही गेंद पर वो अपना विकेट गवां बैठे. मैच में जीत मिली लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) का ख़राब फॉर्म अब टीम के लिए सिरदर्द बन सकता है.

सलामी जोड़ी में हो सकता है बदलाव

Rishabh Pant

भारतीय टीम को अगला मैच हांगकांग के खिलाफ खेलना है. उम्मीद है कि इस मैच में भी आपको राहुल सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर दिखाई दे लेकिन अगर उनकी फॉर्म में वापसी नहीं होती है तो उनका टीम से बाहर करने की भी आवाज उठ सकती है. टीम के पास सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ऋषभ पंत के तौर पर बड़े विकल्प मौजूद हैं तो राहुल के खराब फॉर्म के देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

भारत ने लिया टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला

IND vs PAK मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक रोहित शर्मा के पहले गेंदबाज़ी के फैसले को सही साबित किया है. सलामी बल्लेबाज़ रिजवान (43 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाये और पूरी टीम 19.5 ओवर में 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी टी20 क्रिकेट में पहली बार सभी 10 विकेट भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने चटकाए है.

भारतीय टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही और केएल राहुल जीरो पर आउट हो गये. कोहली (35 रन, 34 गेंद) और जडेजा (35 रन, 29 गेंद) ने अच्छी पारियां खेली लेकिन मैच में भारतीय जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने 17 गेंदों में 33 रन तूफानी पारी खेल भारतीय टीम के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की.

Tagged:

team india IND vs PAK Asia Cup 2022 kl rahul ind vs pak 2022