KL Rahul: ज़िम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया लगातार दो मैच जीत कर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर चुकी है. इस सीरीज के बाद टीम एशिया कप 2022 के लिए रवाना होगें. जिसके लिए 15 सदस्यीय दल की भी घोषणा की जा चुकी है और टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है. साल 2018 में भी रोहित की कप्तानी में टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया था.
साल 2022 में भी भारतीय टीम को एशिया कप में जीत दिलवाने के लिए कोच और कप्तान पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, ज़िम्बाब्वे दौरे पर टीम के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है जिसकी वजह से रोहित शर्मा के इस खिताब को जीतने का सपना टूट सकता है.
सलामी बल्लेबाज़ बढ़ा रहा है कप्तान की परेशानी
जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) सीरीज के दूसरे मैच में महज एक रन बनाकर आउट हो गए. लगभग 6 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे राहुल पहले ही मैच में फ्लॉप साबित हुए. उनसे उम्मीद की जा रही थी कि इस सीरीज में वो अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए एशिया कप के लिए तैयार रहेंगे लेकिन वो बल्लेबाजी में कोई ख़ास कमाल नहीं कर सके.
मौजूदा समय राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के अहम सदस्य में से एक हैं और रोहित शर्मा के बाद वह कप्तान के प्रबल दावेदारों में से भी एक हैं. लेकिन फिटनेस के कारण वह लगातार टीम से बाहर रहे हैं. हालांकि एशिया कप में भी उनका चयन हुआ है और ओपनर के तौर पर अहम जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन, जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में उनके प्रदर्शन को देख अब कप्तान की भी चिंता कहीं न कहीं बढ़ रही होगी.
लम्बे समय से चल रहे थे बाहर
आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंटस की कप्तानी करने वाले राहुल (KL Rahul) ने अच्छा प्रदर्शन किया था. लीग में पहले ही सीज़न उन्होंने अपनी टीम को टॉप 4 में जगह दिलवाई. लेकिन इस इवेंट के साथ वो चोट के चलते साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हुए.
जर्मनी में अपनी हर्निया की सर्जरी के बाद वो अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे रहे थे. जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ दौरे पर भी टीम से बाहर रहना पड़ा. लेकिन ज़िम्बाब्वे दौरे पर वापसी के बाद उनके खराब प्रदर्शन ने भारतीय टीम ही नहीं बल्कि मैनेजमेंट की भी चिंता का कारण बन गया है.
KL Rahul का क्रिकेट करियर
राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के लिए 43 वनडे और 43 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में राहुल ने भारत के लिए 2547 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा 42 वनडे पारियों में उनके नाम 1635 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाये हैं. टी20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 52 पारियों में 1831 रन बनाए हैं. वो भारतीय टीम के लिए दो शतक लगाने वाले चुनिन्दा खिलाड़ियों में से एक हैं. इसके साथ वो 16 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.