KL Rahul: वेस्टइंडीज में इस वक्त कैरेबियन प्रीमियर लीग खेला जा रहा है, जहां फटाफट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिल रहा है। हर मैच में चोको छक्कों की जमकर बारिश हो रही है. हाल ही में सीपीएल में 22वां मैच जमैका तैलवाह और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के एक खिलाड़ी का तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला. आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए ऐसा ही प्रदर्शन किया है.
KL Rahul के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने मचाया तहलका
दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि निकोलस पूरन हैं. आपको बता दें कि सीपीएल के 22वें मैच में पूरन ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए तूफानी बल्लेबाजी की. इस मैच में उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 34 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए जोड़े. मालूम हो कि पूरन ने आईपीएल 2023 में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए भी ऐसा ही प्रदर्शन किया था.
निकोलस अपने रौद्र रूप में
सिर्फ आईपीएल ही नहीं, अमेरिका में खेले गए मेजर क्रिकेट लीग में भी उन्होंने ऐसा ही प्रदर्शन किया था. मेजर लीग में भी निकोलस पूरन ने एमआई के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत एमआई टीम इस लीग में चैंपियन बनने में सफल रही. पूरन के सीपीएल में भी यही देखने को मिल रहा है. जमैका तैलवाह के खिलाफ 54 रन की पारी से पूरन ने तबाही मचा दी. उन्होंने बुधवार, 6 सितंबर को भी बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 102 रन की विस्फोटक पारी खेल स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था.
निकोलस पूरन के इस जबरदस्त फॉर्म को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि पूरन आईपीएल 2024 में भी कुछ ऐसा ही खेल दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में वो लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए कई अहम पारियां खेल चुके हैं. इससे पहले भी वो पंजाब टीम में भारतीय क्रिकेटर की कप्तानी में खेल चुके हैं.
ऐसा रहा मैच का हाल
इसके अलावा अगर जमैका तैलवाह और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी जमैका टालवाह की टीम निर्धारित 20 ओवर में लड़खड़ा गई और 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को जीत दिलाई. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने यह स्कोर महज 17.2 में हासिल कर लिया.