चोट के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) के ससुर सुनील शेट्टी आए दिए इंटरनेट पर सुर्खियां बिखेरते रहते हैं. वो अक्सर अपने बेबाक अंदाज़ के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं देश में इन दिनों मंहगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बढ़ती मंहगाई से देश के आम नागरिक से लेकर फिल्म सेलिब्रेटी भी परेशान है. इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) के ससुर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने बढ़ती मंहगाई को लेकर एक बयान दिया है. जिसके बारे में जानने के बाद तो फैंस को अपना दुख कम लगने लगेगा. इसके चलते उन्होंने खाना भी कम कर दिया है.
KL Rahul के ससुर पर पड़ी मंहगाई की मार
इस बात से तो लगभग हर कोई वाकिफ है कि देश में इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. 30 से 40 रुपये प्रतिकिलो बज़ार में बिकने वाला टमाटर आज 150 से 200 रुपये किलो बिक रहा है. टमाटर के बढ़ते रेट की वजह से आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी भी परेशान दिख रहे हैं. केएल राहुल (KL Rahul) के ससुर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) भी इसी मंहगाई से परेशान हैं. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि "इन दिनों टमाटर कम खा रहा हूं. एक्टर लोगों को भी सब डील करना पड़ता है". हालांकि उनके टमाटर न खाने वाले बयान को फैंस पचा नहीं पा रहे हैं.
◆ टमाटर के रेट बढ़ने से सुनील शेट्टी भी परेशान!
◆ बोले- इन दिनों टमाटर कम खा रहा हूं, एक्टर्स को भी सब डील करना पड़ता है #SunielShetty | #TomatoesPrice | @SunielVShetty pic.twitter.com/czz4sWRspb
— News24 (@news24tvchannel) July 12, 2023
इस साल ही ससुर बने थे Suniel Shetty
भारतीय बैटर केएल राहुल (KL Rahul)और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी 23 जनवरी साल 2023 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों कई सालों से रिलेशनशिप में थे, जिसके बाद केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने शादी करने का फैसला किया. दोनों की शादी धूम धाम से मुंबई में ही संपन्न हुई थी. बहराहल सुनील शेट्टी का टमाटर न खाने वाला बयान चर्चा में है. फैंस अब उनके बयान पर प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं.
KL Rahul चल रहे हैं चोटिल
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया था. इस दौरान फील्डिंग कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) हैमस्ट्रींग का शिकार हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें टीम मैनेजमेंट द्रारा मैदान से बाहर ले जाया गया था. इस मैच के बाद से केएल राहुल टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं. हालांकि अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में केएल राहुल वापसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा