बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला आज यानी 18 फरवरी को खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की टीम ने कंगारू टीम को अपनी धारंधार गेंदबाजी से बैकफुट पर ला गिराया। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच की पहली पारी में 263 रनों पर ही सिमट गई। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत की पारी में शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को नीचे ला गिराया है। वहीं सलामी बल्लेबाजी केएल राहुल (KL Rahul) इस मुकाबले में एक बार फिर अपनी शर्मनाक बल्लेबाजी से कप्तान रोहित शर्मा को निराश करते हुए दिखाए दिए। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
KL Rahul की खराब बल्लेबाजी
केएल राहुल (KL Rahul) भारत के बेहतरीन बल्लेबाजो में से एक है। लेकिन, उन्हें मिल रहे लगातार मौको को वह सही ढंग से भुना नहीं पा रहे है। पहले टेस्ट मैच की खराब फॉर्म उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी जारी रखी। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें दूसरे मुकाबले में भरोसा जताते हुए उन्हें गिल की जगह मौका दिया था। लेकिन, वह इस मुकाबले में महज 15 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनर गेंदबाज नेथन लायन का शिकार बन गए है।
इसी कड़ी में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रोहित शर्मा उनके आउट होने के बाद काफी ज्यादा निराश और हताश होते हुए नजर आ रहे है। वहीं उनके चेहरे से साफतौर पर देखा जा सकता है उन्हें उनके आउट होने पर कितान दुख पहुंचा है।
KL Rahul का खराब प्रदर्शन
भारतीय टीम के टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे रहे है। उन्होंने एशिया कप 2022 के बाद से टीम इंडिया के लिए एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है। वहीं एशिया कप में भी वह पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में सस्ते में नसीम शाह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। जिसके बाद टीम के स्टार खिलाड़ी किंग कोहली ने टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई थी। वहीं वह पहले टेस्ट मुकाबले में भी ऑस्टेलिया के खिलाफ वह 20 रन ही बना सके थे।