T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में इस साल जून में T20 वर्ल्ड कप 2024 ( T20 World Cup 2024) खेला जाना है. इससे पहले मैन इन ब्लू जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है. अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय प्लेयर्स जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. करीब 13-14 महीने बाद विराट कोहली की वापसी हो चुकी है.
दोनों दिग्गज खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. विराट-रोहित के की वापसी पर युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है. जबकि हेड कोच राहुल द्रविड़ इस प्लेयर को मौका दे सकते हैं जो बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग में पर किरदार अदा कर सकता है!
T20 World Cup 2024: जायसवाल इस वजह से हो सकते हैं बाहर!
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पिछले साल टेस्ट और टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला. इस दौरान बाएं हाथ के इस युवा खिलाड़ी अपनी बैटिंग से गहरी छाप छोड़ी. जायसवाल को भविष्य का युवराज सिंह भी माना जाने लगा है. क्योंकि वह उन्हीं के स्टाइल में धुआंधार बैटिंग करते हैं. जायसवाल का T20 वर्ल्ड कप 2024 ( T20 World Cup 2024) में खेलना तय माना जा रहा है.
लेकिन. विराट-रोहित की वापसी के बाद उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. क्योंकि गिल को ICC के इस बड़े इवेंट में रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे तो जायसवाल की जगह बनती नहीं दिख रही है. टीम मैनेजमेंट यशस्वी को स्क्वाड से बाहर कर केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दें सकते हैं जो बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग में अपना योगदान दें सकते हैं.
केल राहुल के शामिल होने टीम को मिलेगा संतुलन
केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में एक है. उन्होंने बड़े मौकों पर बड़ी पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है. अनुभव के मामले में केएल राहुल जायसवाल से काफी आगे है. बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग में अपना योगदान दें सकते हैं. जायसवाल के टीम में बाहर रहने से रिंक सिंह जैसे घातक प्लेयर की जगह भी स्क्वाड में जगह मिल बन सकती है, क्योंकि भारत के पास ओपनर के रुप में गिल मौजूद है. जिन्होंने वनडे विश्व कप में इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी.
लेकिन, T20 वर्ल्ड कप 2024 ( T20 World Cup 2024) से पहले केएल राहुल को अपने आप को साबित करना होगा कि उन्हें चुना जाना चाहिए या नहीं. मार्च-अप्रैल में IPL 2024 शुरू हो जा रहा है. जिसमें केएल राहुल धमाकेदार प्रदर्शन चयनकर्ताओं को मजबूर कर सकते हैं कि उन्हें टी20 विश्वकप में स्क्वाड में जगह दी जाए.
यह भी पढ़े: ऋषभ पंत ने विराट और रवि शास्त्री के खोले राज, किये ऐसे खुलासे दंग रह जाएंगे रोहित-द्रविड़