rishabh-pant-said-virat-kohli-and-ravi-shastri-always-used-to-say-that-we-have-to-win-overseas

Rishabh Pant: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साल 2022 के अंत में कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे. उन्हें इस घटना में काफी गंभीर चोटें आई थी. लेकिन, पंत पूरी तरह से रिकवरी कर चुके हैं. माना जा रहा है कि ऋषभ जल्द ही मैदान पर दोबारा खेलते हुए नजर आएंगे. इस बीच ऋषभ पंत का एक सनसनीखेज बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के सीक्रेट प्लान के बारे में खुलाया किया है. जिसके बाद राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को बुरा लग सकता है!

Rishabh Pant ने खोले विराट और शास्त्री के सीक्रेट राज!

ऋषभ पंत ने विराट और रवि शास्त्री के खोले राज, किये ऐसे खुलासे दंग रह जाएंगे रोहित-द्रविड़
Rishabh Pant

टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के कार्यकाल में काफी मौके मिले. पंत ने इन मौका पूरा लाभ उठाते हुए कुछ क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसी पारियां खेली. जिन्हें आज भी याद किया जाता है. गाबा में पंत की वो दहाड़ जिसके बारे में कंगारूं आज भी सोच कर कांप जाते हैं.

क्योंकि 2021 की जनवरी. गाबा का मैदान. जिस पर ने दिलेरी दिखाते नाबाद 89 रनों का पारी खेली. इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी घर में हराने वाली एशिया की पहली टीम बनीं. वहीं ऋषभ पंत ने स्टार स्पोर्ट्स पर दिए अपने एक इंटरव्यू में विराट-शास्त्र की तारीफ करते हुए कहा, ”विराट कोहली और रवि शास्त्री हमेशा कहते थे कि हमें विदेशों में जीतना है.” सोशल मीडिया पंत के इस बयान को साफी पसंद किया गया.

ऋषभ पंत की वापसी पर BCCI ने तैयार किया खास प्लान

एशिया कप 2023 की टीम के साथ जुड़े Rishabh Pant, विराट-रोहित के साथ नेट सेशन किया अभ्यास
Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर मैदान पर वापसी करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके हार्डवर्क के वीडियोज आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. हाल में उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया जिसमें वह विराट कोहली के साथ प्रैक्टिस सेशन में चर्ता करते हुए नजर आए.

उनकी वापसी के बारे में जानने के लिए फैंस काफी  उत्साहित रहते हैं. वहीं BCCI ने पंती वापसी के लिए प्लान तैयार कर लिया है. खबरों के बीच अब बीसीसीआई ने अब पंत को रिकवरी पर विशेष परामर्श के लिए लंदन भेजने का फैसले किया है. वापस लौटने के  बाद उनके समर्थकों को  खुशखबरी मिल सकती है.

यह भी पढ़ेंश्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक बने कप्तान, रोहित-विराट समेत ये 6 दिग्गज बाहर

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...