अपनी ही गलती से आउट होने के बाद KL Rahul ने खोया आपा, गुस्से में तिलमिलाते हुए कर दी ऐसी हरकत, वायरल हुआ VIDEO
Published - 14 Dec 2022, 07:55 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:40 AM

भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानि 14 दिसंबर को पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चट्टोग्राम के जहूर अहमद स्टेडियम में शुरू हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। अपना विकेट खोने के बाद वो खुद काफी निराश नजर आए और गुस्से में कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आउट होने के बाद KL Rahul ने खोया आपा
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में रोहित की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे केएल राहुल (KL Rahul) और और शुभमन गिल ने पारी की शुरूआत की। शुरूआत से ही दोनों ओपनर रन बनाने के लिए पिच पर संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे और इसी हड़बड़ाहट का खामियाजा केएल को अपना विकेट देकर चुकाना पड़ा।
दरअसल, पारी का 19वां ओवर चल रहा था। यह ओवर लेकर आए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अहमद खालिद। उन्होंने राहुल को आउट साइड ऑफ गेंद डाली। इस गेंद को राहुल ड्राइव करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन, गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा विकेट (स्टम्प) में जा लगी और इसी के साथ बोल्ड होकर वो सीधे पवेलियन लौट गए। अपनी गलती से विकेट खोने के बाद राहुल (KL Rahul) डग आउट की तरफ जाते वक्त गुस्से से तिलमिलाए हुए नजर आए। पहले उन्होंने बुरी तरह ग्लव्स झटका और बल्ले पर मुक्का मारते हुए भी दिखाई दिए। इसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।
— Bleh (@rishabh2209420) December 14, 2022
भारत ने खोए 4 विकेट
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान का यह फैसला कुछ हद तक ठीक साबित हुआ। पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज राहुल और गिल के बीच 41 रनों की शानदार साझेदारी हुई। गिल तैजुल इस्लाम की गेंद पर स्विप मारने की कोशिश की लेकिन, वह पीछे खड़े यासिर अली के हाथो में कैच थमा बैठे। गिल महज 20 तो राहुल (KL Rahul) 22 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।
इस मैच में कोहली का बल्ला खामोश रहा। उन्होंने महज 1 रन बनाया और एलबीडब्लू आउट हो गए। इसके बाद पंत और पुजारा ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 74 रनों की शानदार साझेदारी हुई। लेकिन, पंत भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सके। आक्रामक तेवर अपनाते हुए वह क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने आउट होने से पहले 46 रनों की जुझारू पारी खेली। भारत का स्कोर फिलहाल 4 विकेट के नुकसान पर 40 ओवरो में 128 रन है।