SA vs IND: 14 साल का वनवास खत्म कर KL Rahul ने लगाया सेंचुरियन में शतक, जाफर ने मजेदार मीम से किया क्लब में स्वागत

author-image
Sonam Gupta
New Update
kl rahul century senchurian

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने कमाल का शतक जड़ दिया है। पहले मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर राहुल ने 117 रनों की शतकीय साझेदारी की। लेकिन मयंक के आउट होने के बाद राहुल ने छोटी-छोटी साझेदारी करते हुए शतक पूरा कर लिया है। केएल के शतक से 14 साल पहले 2007 में वसीम जाफर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में शतक जमाया था।

KL Rahul बने दूसरे भारतीय

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने रविवार को सेंचुरियन के मैदान पर बेहतरीन शतक लगाया है। उन्होंने अपना शतक 217 गेंदों पर पूरा किया। टेस्ट में उनका ये 7वां और अफ्रीकी टीम के खिलाफ पहला शतक है। विदेशी सरजमीं पर राहुल का ये छठा शतक है। वहीं साउथ अफ्रीका में वह शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

14 साल पहले 2007 में वसीम जाफर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में शतक जमाया था. वहीं केएल केपटाउन में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय ओपनर बन गए हैं। इसके अलावा SENA देशों में राहुल का ये चौथा शतक है।

इस साल लॉर्ड्स में लगाया था शतक

केएल राहुल ने क्लास दिखाते हुए साउथ अफ्रीका की धरती पर भी अपने नाम पर शतक दर्ज करा लिया है। अब तक KL Rahul ने कुल 7 शतक लगाए हैं, जिसमें से 4 शतक विदेशी धरती पर उनके बल्ले से निकले हैं। इस साल इंग्लैंड दौरे पर भी राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान पर 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक बनाने वाले इतिहास के पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज भी बन गए हैं।

वसीम जाफर ने किया स्वागत

बताते चलें, साउथ अफ्रीका में केएल से पहले सिर्फ वसीम जाफर ने ही शतक लगाया है। अब जबकि राहुल उनके साथ इस क्लब में शामिल हुए। तो खिलाड़ी ने अपने अंदाज में उन्हें बधाई दी। उन्होंने वेलकम फिल्म के कैरेक्टर्स पर मीम शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा- साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतक के साथ भारतीय सलामी बल्लेबाजों के विशेष क्लब में आपका स्वागत है केएल राहुल, आपने बहुत अच्छा खेला।

team india kl rahul South Africa Vs India