IND vs AFG: साल 2026 टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद खास होने वाला है। फरवरी-मार्च में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन किया जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी श्रीलंका और भारत को दी गई है। कई सालों से भारत ने अपने घर पर कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी यह टूर्नामेंट अपने नाम करने के लिए एडी-चोटी का जोर लगा देंगे। इसके बाद जून में IND vs AFG वनडे सीरीज आयोजित की जाएगी। तो आइए जानते हैं कि इस सीरीज के लिए भारत की टीम (Team India) कैसी नजर आ सकती है?
केएल राहुल बन सकते हैं कप्तान
भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) वनडे सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता 15 सदस्यीय टीम का चयन कर सकते हैं। इसकी कमान अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल के हाथो में सौंपी जा सकती है। दरअसल, उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
ऐसे में केएल राहुल को इस प्रारूप के लिए कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। उनके पास कप्तानी का काफी अनुभव है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में वह टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल के मंच पर उन्होंने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की भी कप्तानी की है।
श्रेयस अय्यर हो सकते हैं उपकप्तान!
मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। अगस्त में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से ही उन्हें सिलेक्टर्स लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। लेकिन अगर रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास ले लेते हैं तो श्रेयस अय्यर के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाना आसान हो जाएगा।
इसके चलते उन्हें IND vs AFG सीरीज के लिए चुना जा सकता है। 50 ओवर के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। 62 एकदिवसीय मुकाबलों की 57 पारियों में पांच शतक जड़ते हुए उन्होंने 2421 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 47.5 का रहा।
4 तगड़े ओपनर को मिल सकता है मौका?
गौरतलब है कि IND vs AFG वनडे सीरीज के लिए चार तगड़े सलामी बल्लेबाजों को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है। कप्तान केएल राहुल के अलावा अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल टीम के खूंखार ओपनर होंगे। इन तीनों युवा खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर फैंस के दिलों में जगह बना है। वहीं, विकेटकीपर के लिए कप्तान के पास संजू सैमसन और ऋषभ पंत का विकल्प मौजूद होगा।
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया: केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आकाश दीप
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6... पीयूष चावला का धमाकेदार जलवा, 156 रन की विस्फोटक पारी से क्रिकेट जगत में मचाया तहलका
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम तैयार! 15 सदस्यीय दल में 4 खिलाड़ियों का डेब्यू