IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद के बजाए KL Rahul इस टीम के बन सकते हैं कप्तान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022: KL Rahul के अलावा Lucknow Team इन 2 खिलाड़ियों को बना सकती है कप्तान

IPL 2022: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को आईपीएल की नई टीम लखनऊ के कप्तान बनाए जाने की चर्चा है, लेकिन अब केएल राहुल लखनऊ और अहमदाबाद टीम की कप्तानी छोड़ किसी तीसरी टीम का दामन थाम सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ टीम की नज़र मेगा ऑक्शन या उससे पहले केएल राहुल को अपने साथ जोड़ने पर है. लेकिन अब खबरों की मानें, तो लखनऊ और अहमदाबाद के बजाए राहुल अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के पास लौट सकते हैं.

 KL Rahul इस टीम के बनेंगे कप्तान

ipl rahul

IPL 2022- पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को इस बार पंजाब टीम ने रिटेन नहीं किया है. पंजाब किंग्स की तरफ खबरें आई थी केएल राहुल टीम का साथ छोड़ना चाहते हैं. जिस पर फ्रेंचाईजी ने उनके इस फैसले का सम्मान किया. मैनेजमेंट की तरफ से कहा गया कि केएल राहुल बतौर कप्तान टीम से जुड़े रहे. लेकिन केएल राहुल ने यह स्वीकार नहीं किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि केएल राहुल एक बार फिर पंजाब किंग्स का दामन थाम सकते हैं. जिसके लिए टीम केएल राहुल से संपर्क कर रही है.

केएल राहुल पंजाब किंग्स की टीम के लिए कप्तानी की है, अगर टीम उन्हें मनाने में कामयाब हो गई, तो वो एक बार फिर पंजाब के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने बतौर कप्तान IPL 2021 में ताबडतोड रन बनाए हैं. जिसके लिए उन्हें ऑरेंज कैप का खिताब भी मिला है. अगर केएल राहुल के पिछले सीजन के प्रदर्शन की बात करें, तो IPL 2021 में केएल राहुल को पछाड़ कर ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली. ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल फाइनल में जैसे ही अपने इस सीजन 627 रन पूरे किए उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली.

पंजाब किंग्स के पर्स में है सबसे ज्यादा पैसा

pz

IPL 2022 Mega Auction  के लिए पंजाब के पास सबसे ज्यादा पैसे हैं. क्योंकि पंजाब ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पंजाब किंग्स (PBKS) ने मयंक अग्रवाल को (12 करोड़ रुपये) औप अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये) में रिटेन किया है. पंजाब के पास अभी  78 करोड़ रुपए बचे हैं. टीम ने चार खिलाड़ियों केवल 18 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

पंजाब के पास 78 करोड़ अभी बाकी है. जिसे वो मेगा ऑक्शन में इस्तेमाल करेगी. ये टीम का मास्‍टर स्‍ट्रोक भी हो सकता है. जिससे पंजाब की टीम बड़े खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाकर अपने पाले में कर सकती है. वहीं पैसे के मामले में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स यानी सीएसके, मुंबई इंडियंस यानी एमआई और दिल्‍ली कैपिटल्‍स जैसी टीमों को पीछा कर पाना मुश्किल होगा.

kl rahul IPL 2022 PBKS ipl 2022 mega auction