Virat Kohli: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है. 13 साल बाद ऐसा देखने को मिला है जब टीम इंडिया विराट कोहली के बिना अंग्रेजी टीम से टेस्ट में लोहा ले रही है. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट में मेन इन ब्लू और फैंस को विराट की कमी अब तक बिल्कुल भी महसूस नहीं हुई. इसकी वजह एक खिलाड़ी का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन है. न सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ बल्कि पिछले मैच में भी ये खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन करता नजर आया था. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये प्लेयर कौन है.
Virat Kohli की मौजूदगी में इस खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन
मालूम हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर हैं. वह पारिवारिक कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों से बाहर हैं. हालांकि पहले मैच में स्टार बल्लेबाज कोहली की कमी बिल्कुल भी महसूस नहीं हुई. मालूम हो कि विराट टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में उनके नहीं रहने पर ये नंबर केएल राहुल को दे दिया गया. राहुल ने नंबर 4 पर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 86 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी केएल ने बचाई थी भारत की लाज
राहुल ने अपनी 86 रनों की पारी में 8 चोक और 2 छक्के भी लगाए. मालूम हो कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में भी 31 साल के खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन मैच में भी राहुल ने 101 रन की शतकीय पारी खेली. अफ्रीकी धरती पर भारत की इज्जत बचाने के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी की ये पारी बेहद अहम थी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया टॉप बल्लेबाजों रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली (Virat Kohli)के आउट होने के बाद उतरी थी.
कैसा रहा केएल राहुल का अब तक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर?
केएल राहुल के इन प्रदर्शनों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में शानदार खेल दिखाया है. विकेटकीपर खिलाड़ी के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 49 टेस्ट मैच खेले हैं. इस खिलाड़ी ने अपनी 84 पारियों में 2,755 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 8 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है और वह अपने टेस्ट करियर में दो बार नाबाद भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पिता शोएब की तीसरी शादी से बेटे की हालत हुई खराब, अब डर के मारे सानिया को आना पड़ा भारत