WTC फाइनल की टीम का ऐलान होते ही शुभमन गिल को लगा बड़ा झटका, तो केएल राहुल की लगी लॉटरी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
WTC फाइनल की टीम का ऐलान होते ही शुभमन गिल को लगा बड़ा झटका, तो केएल राहुल की लगी लॉटरी

WTC 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होगी. ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है तो वहीं बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. लेकिन  गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ शुभमन गिल को तगड़ा झटका लग सकता है और WTC से उनका पत्ता भी साफ हो सकता हैं. शुममन की जगह ये सलामी बल्लबाज़ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकता है.

ये सलामी बल्लेबाज संभालेगा मोर्चा

publive-image

दरअसल केएल राहुल को इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है. उन्होंने इंग्लैंड की धर्ती पर काफी रन भी बनाए हैं. उनके आंकड़े को देखते हुए टीम के कप्तान रोहित शर्मा उन्हें सलामी बल्लेबाज़ की सूची में शामिल कर सकते हैं. केएल राहुल 2018 और साल 2021 में इंग्लैंड की धर्ती पर ओपन कर चुके हैं जिससे उन्हें फायदा मिल सकता है. ऐसे में शुभमन का सलामी बल्लेबाज़ को तौर पर पत्ता कटते हुए नज़र आ रहा है. केएल ने इंग्लैंड की सरज़मीं पर जमकर रन बनाया है और इसलिए वह बतौर सलामी बल्लेबाज़ अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.

केएस भरत को भी मिला मौका

publive-image

केएस भरत और केएल राहुल भी स्क्वाड में मौका मिला है. क्योंकि भारतीय टीम इतने बड़े मैच में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ शामिल कर कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती है, श्रेयस अय्यर को नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिल सकता है. वहीं अजिंक्य रहाणे को भी टीम में मौका मिल गया है. उन्होंने हाल ही में सीएसके के लिए शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया है.

WTC के लिए स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली,  शुभमन गिल. चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, केएस भरत, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर,

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार करीब देख बौखलाए डेविड वॉर्नर, अंपायर से भिड़ंत कर तोड़ा IPL का नियम, अब कप्तानी से धोना पड़ सकता है हाथ

kl rahul WTC Shubaman Gill