हार करीब देख बौखलाए डेविड वॉर्नर, खुद तोड़ा IPL का नियम फिर अंपायर से की भिड़ंत, VIDEO हुआ वायरल

रोमांचक मुकाबले में डेविड वॉर्नर एंड कम्पनी ने सनराइजर्स हैदराबाद को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 34वें मुकाबले में 7 रनों से करारी शिकस्त दी । इस मैच में कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने मारक्रम एंड कम्पनी के सामने 145 रनों का  आसान सा लक्ष्य रखा था। जवाब में एसआरएच की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।

लेकिन, इसी बीच मैच में वाक्या ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट को शर्मसार कर के रख दिया है। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डेविड वॉर्नर अंपायर से झगड़े पर उतारू हो गए है। वहीं वह कैमरे में कुछ अपशब्दो को प्रयोग करते हुए कैद हुए। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो को देख कर लगा सकते है।

डेविड वॉर्नर ने अंपायर से किया अपशब्दो का प्रयोग

VIDEO: हार करीब देख बौखलाए डेविड वॉर्नर, अंपायर से भिड़ंत कर तोड़ा IPL का नियम, अब कप्तानी से धोना पड़ सकता है हाथ

दरअसल, पारी का 20 ओवर फेंका जाना था। इस दौरान अंपायर ने डेविड वॉर्नर से कहा कि, आप समय के अनुसार एक ओवर पीछे गेंदबाजी कर रहे हो और आपको एक खिलाड़ी यानी 5 खिलाड़ी 30 गज के दायरे में लेने होंगे। बस अंपायर के इतने कहते ही डेविड वॉर्नर आग बबुला हो गए। मिड ऑफ से आते हुए वह बहुत ज्यादा गुस्से में दिखाई दिए। फिर क्या था।

वो आते ही अंपायर पर चढ़ गए और उनसे बहस करने लगे। बहस काफी देर तक लंबी चली और इस दौरान अंपायर उन्हें समझाते हुए भी नजर आए। हालांकि, डेविड वॉर्नर को अंपायर की बात माननी पड़ी और उन्हें 20वें ओवर में एक खिलाड़ी यानी 5 खिलाड़ी गोले में लेने पड़े। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

डेविड वॉर्नर ने जीता आईपीएल का दूसरा मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स अपना सीजन का सातवां मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरी थी। जहां उसे दूसरी लगातार जीत भी नसीब हो गई है। वॉर्नर की टीम ने 5 मैच लगातार हारने के बाद दूसरी लागातर जीत हासिल कर ली है। इस जीत में सबसे बड़ा श्रेय दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला खिलाड़ी और इस टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल को जाता है। जिन्होंने अपने बल्ले और गेंद दोनों से ऑलराउंडर प्रदर्शन किया है। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है।