KL Rahul: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के एक मैच में फील्डिंग के दौरान वह घायल हो गए थे. इस चोट के कारण उन्हें आईपीएल बीच सीजन में ही छोड़ना पड़ा था. उनके आईपीएल से बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की कप्तानी में बदलाव किया गया. हालांकि, अब भारतीय विकेटकीपर ने खुद लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी कथित रूप से छोड़ने का फैसला कर रहे है.
LSG की कप्तानी छोड़ सकते हैं KL Rahul
मालूम हो कि लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने के बाद क्रुणाल पंड्या को कप्तानी सौंपी गई थी. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया. हालांकि, ऐसी खबरें आई हैं कि राहुल अब आईपीएल 2024 में लखनऊ की कप्तानी नहीं करेंगे. खबरों के अनुसार, भारतीय बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स प्रबंधन के बीच अनबन है और इसी वजह से राहुल कप्तानी हटने की योजना बना रहे हैं.
दूसरी टीम के लिए खेलते नजर आएंगे
इसके साथ ही रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि अनबन के चलते केएल राहुल (KL Rahul) खुद कप्तानी छोड़ देंगे. साथ ही वह आईपीएल 2024 में दूसरी टीम में खेलते नजर आएंगे. बता दें कि हम ऐसी खबरों की पुष्टि नहीं करते हैं. हालाँकि अगर ये रिपोर्ट सच है. तो आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी में बदलाव देखने को मिलने वाला है. अगर केएल राहुल लखनऊ सुपरजाइंट्स छोड़ देते हैं. कप्तानी की जिम्मेदारी क्रुणाल पंड्या के कंधों पर हो सकती है.
केएल राहुल का आईपीएल करियर
इसके अलावा अगर केएल राहुल (KL Rahul)के आईपीएल में अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो राहुल ने आईपीएल में अब तक 114 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 135.16 की स्ट्राइक रेट से 4044 रन हैं. राहुल ने आईपीएल में 4 शतक लगाए हैं और उनके नाम 32 अर्धशतक भी हैं. उनका उच्चतम स्कोर 132 रन रहा है. आईपीएल इतिहास में अब तक केएल राहुल के बल्ले से 342 चौके और 166 छक्के निकले हैं. वही राहुल ने आईपीएल 2023 में 9 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 9 पारियों में 34.25 की औसत और 113.22 की स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए.