वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही रोहित शर्मा छोड़ेंगे कप्तानी, अब 31 साल का ये दिग्गज बनेगा कप्तान
Published - 09 Nov 2023, 12:19 PM

Table of Contents
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने नाम करने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है। भारत में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के भविष्य को लेकर भी कई बातें हो रही है।
इसी कड़ी में भारतीय टीम के कप्तान को लेकर भी बड़ा दावा किया जा रहा है। हाल ही में आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद कप्तानी का पद छोड़ सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि उनकी जगह किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है?
Rohit Sharma की जगह ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान!
भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया विपक्षी टीमों के ख़िलाफ़ दमदार प्रदर्शन करती नजर आई है। इसलिए टूर्नामेंट में अब तक मेज़बान टीम का दबदबा देखने को मिला है।
हालाँकि, इसके बावजूद कयास लगाए जा रहे हैं की विश्व कप 2023 के ख़त्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई विकेट-कीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल को टीम इंडिया की कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंप सकती है। मेगा टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल काफ़ी व्यस्त रहने वाला है। इस वजह से भारतीय चयनकर्ता रोहित शर्मा,विराट कोहली,जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दे सकती है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
पहले भी कर चुके हैं टीम इंडिया की कप्तानी
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। पिछले कुछ समय से इस प्रारूप में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में नजर आई है। लेकिन विश्व कप के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उनका यह सीरीज खेल पाना अब नामुमकिन लग रहा है।
इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि हार्दिक पंड्या के वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो जाने के बाद केएल राहुल को ही भारत की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी। लिहाजा, माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं।
9 मुकाबलों में दिलाई है टीम को जीत
गौरतलब है कि केएल राहुल पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। इसलिए उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी करने का अनुभव है। हालांकि, बतौर कप्तान उनके आँकड़े कुछ खास नहीं है। उन्होंने भारत के लिए 13 मैच में कप्तानी की है और इस दौरान उन्होंने 28.71 की औसत से 402 रन बनाए हैं। वहीं, उनकी कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) ने नौ मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि चार में टीम को कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके अलावा केएल राहुल ने आईपीएल के मंच पर भी कप्तानी की हुई है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Tagged:
indian cricket team hardik pandya kl rahul Rohit Sharma