केएल राहुल के भाई को श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में स्क्वॉड में मिली जगह, टी20 फॉर्मेट में पहली बार पहनेंगे ब्लू जर्सी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul

भारतीय अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया से दूर हुए काफी समय हो गया है। जनवरी 2024 में उन्होंने टीम के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से ही वह उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है। जहां एक तरफ केएल राहुल (KL Rahul) वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके भाई ने टीम में जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खिलाड़ी को श्रीलंका दौरे के लिए चुना जा सकता है।

KL Rahul के भाई को मिलेगा श्रीलंका दौरे पर मौका!

  • टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे के लिए जाना है। 26 जुलाई को तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलकर टीम अपने टूर की शुरुआत करेगे। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह दौरा कई मायनों से अहम है।
  • जहां एक तरफ गौतम गंभीर श्रीलंका के खिलाफ अपने हेड कोच के कार्यकाल का आगाज करेंगे, वहीं दूसरी ओर संभावना है कि बीसीसीआई टी20 टीम के लिए अपने नियमित कप्तान की भी घोषणा कर दे।
  • हालांकि, इससे पहले केएल राहुल (KL Rahul) के भाई के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आईपीएल के मंच पर उनकी अगुवाई में खेलने वाले मयंक यादव को लेकर एक अपडेट मिला है।

जल्द हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री

  • हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा का गया है कि मयंक यादव को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना जा सकता है। आईपीएल 2024 के दौरान चोट लगने के कारण वह जिम्बाब्वे दौरे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
  • हालांकि, अब मयंक यादव (Mayank Yadav) फिट हो चुके हैं और संभावना है कि उन्हें श्रीलंका दौरे पर मौका मिल जाए। आईपीएल 2024 में अपनी आक्रमक गेंदबाजी से उन्होंने चयनकर्ताओं और दर्शकों को काफी प्रभावित किया।
  • इसके बाद खबर आई थी कि बीसीसीआई मयंक यादव को अपने फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करना चाहती है। लेकिन भारतीय बोर्ड ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी।

श्रीलंका के खिलाफ कर सकता है डेब्यू

  • मालूम हो कि मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल 2024 में 160 किलोमीटर प्रतिघण्टा की रफ्तार से गेंदबाजी की और बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। वहीं, अब उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुलते नजर आए रहे हैं।
  • नए हेड कोच गौतम गंभीर टी20 क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों का मौका देना चाहते हैं। लिहाजा, वह 22 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज में आजमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जिम्बाव्बे के खिलाफ अंतिम 2 मैचों के लिए 15 सदस्यीय दल में हुआ बदलाव, VVS लक्ष्मण ने इन 4 प्लेयर्स को भेजा भारत

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही Gautam Gambhir ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

indian cricket team kl rahul Mayank Yadav