हार के बाद KL Rahul पर पड़ी दोहरी मार, इस मामले में पाए गए दोषी, मार्कस स्टोइनिस को भी लगी फटकार
Published - 20 Apr 2022, 07:11 AM

मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को मिली हार के बाद 2 बड़े झटके लगे हैं. 19 अप्रैल को इस टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हुआ था. इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने 18 रन से जीत दर्ज करते हुए प्वाइंट टेबल में भी उलटफेर कर दिया. वहीं इस सीजन में तीसरी हार के बाद केएल राहुल (KL Rahul) को एक नहीं बल्कि डबल झटके लगे हैं.
हार के बाद KL Rahul को दोहरा झटका
दरअसल लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. स्टोइनिस को जहां सिर्फ फटकार लगाई गई है, वहीं कप्तान पर तो भारी भरकम जुर्माना भी ठोका गया है. 20 अप्रैल को इस बारे में एक बयान जारी करते हुए इस बारे में जानकारी दी गई है.
हालिया बयान में कहा गया है,
"लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके चलते उनपर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. कप्तान ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है."
मार्कस स्टोइनिस को भी पाया गया दोषी
केएल राहुल (KL Rahul) के खिलाफ तो एक्शन लिया ही गया है इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी लताड़ लगाई गई है. उन्हें भी आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है. बुद्धवार को खेले गए मुकाबले में स्टोइनिस ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन की पारी खेली थी.
24 रन बनाकर खेल रहे स्टोइनिस को जोश हेजलवुड ने अपनी स्पेल में क्लीन बोल्ड किया था. इसके बाद उनके द्वारा आक्रामक बर्ताव भी देखने को मिला था. स्टोइनिस 19वें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर स्लॉग स्वीर खेलने की लालच में आउट हो गए थे. अपना विकेट गंवाने के बाद तो स्टोइनिस मैदान पर ही बैकला गए थे. इतना ही नहीं उन्हें स्टंपमाइक में गाली देते हुए भी सुना गया था. इसलिए उन्हें ऐसे व्यवहार के लिए कड़ी फटकार लगाई गई है.