KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत लखनऊ सुपरजायंट्स (के लिए अच्छी नहीं रही है. एलएसजी को आरआर (LSG vs RR) के खिलाफ हुए सीजन के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. मैच में एलएसजी ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभाग में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. आईए जानते हैं मैच में मिली हार के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने क्या कहा.
KL Rahul का बयान
- आरआर के खिलाफ मैच गंवाने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने गेंदबाजी के दौरान टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन होने के चलते गेंदबाजी क्रम को हार का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा,
हमने गेंदबाजी के दौरान टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया. पूरी पारी के दौरान नियंत्रण नहीं रख सके. हालांकि लक्ष्य बहुत ज्यादा नहीं था.फिर भी हम अगले मैचों में आज की गलतियों से सीखेंगे. मोहसिन की वापसी शानदार रही है और नवीन उल हक ने भी अच्छी गेंदबाजी की नए कोच जस्टिल लैंगर के आने से टीम में शांति है. हम जीत के नए तरीके ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. मैं पिछले सीजन के कुछ मैच और फिर इस सीजन के अधिकांश मैचों में नहीं खेल पाया ये मेरे लिए निराशाजनक था.
ये भी पढ़ें- ट्रेंट बोल्ट की जानलेवा बाउंसर से बाल-बाल बचे देवदत्त पडीक्कल, हेलमेट के हो गए टुकड़े-टुकड़े, VIDEO वायरल
केएल राहुल हो रहे ट्रोल
- एलएसजी ने मैच तो गंवाया ही केएल राहुल (KL Rahul) अपनी धीमी बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं.
- फैंस उनकी बल्लेबाजी को ही लखनऊ की हार का बड़ा कारण मान रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
- बता दें कि केएल राहुल ने 44 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली है.
- टी 20 फॉर्मेट और जो बड़ा लक्ष्य लखनऊ को आरआर ने दिया था उसे देखते हुए ये पारी बेहद धीमी है.
- सोशल मीडिया पर फैंस राहुल को सेल्फिश बता रहे हैं और टीम की जीते के लिए खेलने की जगह औरेंज कैप के लिए खेलने का आरोप लगा रहे हैं.
KL Rahul is again targeting the Orange cap. He’s a selfish statpadder should stay away from ICT.#CricketTwitter
— Ayush K (@CrikFan45) March 24, 2024
What an innings from KL Rahul single handedly took the game away from LSG. #RRvLSG
— Mith Panchal (@mith_53) March 24, 2024
मैच पर एक नजर
- राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन की नाबाद 82 और रियान पराग के नाबाद 43 रन की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे.
- 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ केएल राहुल के 58 और निकोलस पूरन के 41 गेंदों पर 64 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन ही बना सकी और मैच 20 रन से हार गई.
- आरआर के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 2 जबकि संदीप शर्मा, चहल, अश्विन और बर्गर ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या से मिले आशीष नेहरा, फिर बीच में कूदे सचिन तेंदुलकर, क्या हुई बातचीत? VIDEO वायरल