केएल राहुल ने अपने बर्थडे पर बेटी के साथ शेयर की पहली तस्वीर, रखा सबसे अलग नाम, अनुष्का शर्मा ने भी दिया प्यार
Published - 18 Apr 2025, 10:58 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) मौजूदा समय में काफी शानदार फॉर्म में हैं और ताबड़तोड़ अंदाज में रन भी बना रहे हैं। आईपीएल के दौरान ही वो पिता बने हैं। बल्लेबाज ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता बनने की जानकारी सभी के सामने रखी थी, लेकिन अब खिलाड़ी ने अपने परिवार की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने साथ अपनी पत्नी अथिया शेट्टी और बेटी की फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपनी बेटी का यूनीक नाम भी बताया है। जिसपर टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा से लेकर तमाम सेलिब्रिटीज ने बधाई दी है।
KL Rahul ने शेयर की बेटी के साथ तस्वीर
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2025 के दौरान ही पिता बने थे। बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है। जिसकी जानकारी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। अब बल्लेबाज ने बेटी के साथ तस्वीर शेयर करने उसका यूनीक नाम भी जगजाहिर किया है। केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने एक प्यारी की तस्वीर शेयर की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने बेटी के नाम बी बताया। केएल ने बेटी का नाम इवारा रखा है। कैप्शन में कपल ने लिखा-
'हमारी बेबी गर्ल, हमारी सबकुछ, इवारा, भगवान का उपहार.'
KL Rahul ने अपने बर्थडे पर दिया फैंस को तोहफा
केएल राहुल आज यानी कि 18 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन को लेकर सभी उनको बधाई दे रहे हैं। लेकिन इसी मौके पर केएल ने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करके फैंस को तोहफा दे दिया है। हालांकि, इस तस्वीर में उनकी बेटी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। लेकिन बेटी का नाम केएल ने फैंस को बता दिया है। वहीं, अथिया शेट्टी ने बेटी का पूरा नाम बताने के साथ ही उसका मतलब भी स्पष्ट तौर पर सामने रखा है। केएल राहुल की बेटी का नाम इवारा विपुला राहुल है। जिसमें इवारा का मतलब भगवान को तोहफा, विपुला-अथिया शेट्टी की नानी का नाम है और राहुल इवारा के पिता का सरनेम है।
24 मार्च को पिता बने थे KL Rahul
केएल राहुल ने हाल ही टीम इंडिया में वापसी की है। वो चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। टूर्नामेंट में भी खिलाड़ी ने अच्छा परफॉर्म किया था। वहीं, दूसरी ओर आईपीएल 2025 की शुरुआत में 24 मार्च को केएल राहुल पिता बने थे। वो आईपीएल में भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अभी तक 5 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 15, 77, 93, 15 और 38 रन बनाए हैं।
देखें पोस्ट
ये भी पढ़ें- केएल राहुल ने ससुर सुनील शेट्टी के साथ मिलकर की नई शुरुआत, खरीदी इतने की जमीन, सिर पकड़ लेंगे आप
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर