KL Rahul की टीम इंडिया से छुट्टी करने आया यह 20 साल का युवा बल्लेबाज़, घरेलू क्रिकेट में बल्ले से लगातार मचा रहा है कोहराम
Published - 15 Nov 2022, 09:45 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:18 AM

Table of Contents
KL Rahul की टीम इंडिया से छुट्टी करने आया यह 20 साल का युवा बल्लेबाज़, घरेलू क्रिकेट में बल्ले से लगातार मचा रहा है कोहराम∼
KL Rahul: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. इस पुरे टूर्नामेंट में भारत के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने काफी निराश किया है. राहुल के बल्ले से दो अर्धशतकीय पारी निकली लेकिन अहम मुकाबलों में एक बार फिर वो रनों के लिए तरसते हुए नजर आये.
उनके इस प्रदर्शन के बाद टीम में उनकी जगह पर भी तलवार लटकी हुई नजर आ रही है क्योकि घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्राफी में युवा खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान अपनी आकर्षित किया है और उम्मीद है की शानदार प्रदर्शन के चलते जल्द ही राहुल (KL Rahul) की जगह ये 20 साल का युवा भारतीय टीम का भविष्य बनकर टीम के साथ लम्बे समय तक जुड़ा रहे.
यश ढुल बनेंगे भारत के नए विस्फोटक ओपनर
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की हार की बड़ी वजह टीम के सलामी बल्लेबाजों की असफलता भी रही है. चोट के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने एशिया कप से पहले वापसी की. लेकिन उसके बाद से ही उनके बल्ले से कोई खास रन नहीं निकले है. वर्ल्ड कप में उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन केएल राहुल ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया. खराब प्रदर्शन पर राहुल की कड़ी आलोचना भी की जा रही है. ऐसे में भारतीय घरेलू टूर्नामेंट में यश ढुल ने टीम इंडिया के लिए दावेदारी ठोकी है. घरेलू क्रिकेट में इस समय विजय हजारे ट्राफी के तहत दिल्ली के लिए खेल रहे यश ने मेघालय के खिलाफ मुकाबले में टीम को शानदार बल्लेबाज़ी के चलते जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है.
बता दें विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली टीम ने मेघालय को आठ विकेट से हराकर ग्रुप बी में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. दिल्ली की इस जीत में यश ढुल टीम के लिए हेरो बनकर उभरे है. यश ने ताबड़तोड़ पारी खेल कर टीम को 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल करवाई. उन्होंने इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंद में 71 रन बनाकर नाबाद बनाए. ऐसे में शानदार प्रदर्शन करने वाले यश केएल राहुल के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते है.
यश का ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत हासिल करने वाले यश ने कुछ ही मैचों में बता दिया है की वो लम्बे समय तक टीम इंडिया के साथ जुड़े रहने की काबिलियत रखते है. अंडर 19 में भी उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था. यश ने वर्ल्ड कप के दौरान 4 मैचों में 229 रन जड़े थे जिसमें उनका औसत 76 से भी ज्यादा का रहा था. यश ने अभी तक 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले है जिसमें उन्होंने 86.00 की औसत से 783 रन बनाये है. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला है.