भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी एशिया कप औप टी20 विश्व कप खेलना है. जिसमें सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले चोट लगी थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी करने के लिए तैयार थे. लेकिन उससे पहले कोरोना पॉजिटिव हो गये. जिसकी वजह से वो इस पूरे दौरे से बाहर हो गए. हालांकि उनकी एशिया कप से टीम में एक बार फिर वापसी कराई गई है.
एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे KL Rahul
केएल राहुल (KL Rahul) पिछले साल से लगातार फिटनेस और इंजरी के चलते टीम इंडिया से अंदर बाहर होते रहे हैं. हालांकि उनको एशिया कप में खेलता हुए देखा जा सकता है. उनके टीम में शामिल होने के बाद बैटिंग ऑर्डर में बदलाव होना स्वाभाविक है, क्योंकि उनकी गैर मौजूदगी में सूर्यकुमार को ओपन करते हुए देखा गया था. मगर उनके टीम में शामिल होने के बैटिंग क्रम में राहुल को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. वहीं इस मामले पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा,
'वह टीम में होंगे, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल कहां बल्लेबाजी करते हैं. आपके पास टॉप तीन बल्लेबाजों में से दो (राहुल और विराट कोहली) होंगे, जो काफी समय से खेले नहीं हैं, बल्लेबाजी की पोजीशन पर आप वर्ल्ड कप में जो कुछ भी करेंगे, उस बल्लेबाजी क्रम पर टिके रहें'.
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की क्या होगी प्लानिंग?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को एशिया कप में उतरना है. इसके लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा गया है. जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हुई है. ऐसे में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के दिमाग में क्या चल रहा होगा यह कह पाना तो, मुश्किल है. लेकिन हां बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल देखने को मिल सकते हैं.