Kuldeep Yadav remained spectator on West Indies tour, didn't get chance

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 59 रनों से जीतकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है. इस सीरीज को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. वहीं इस दौरे पर एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे एक भी मुकाबले में अभी तक मौका नहीं दिया है, या यूं कहें कि हिटमैन का उस पर ध्यान ही नहीं जा रहा है. ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर मात्र दर्शक बन कर रह गया है.

इस खिलाड़ी को अभी तक नहीं मिला एक भी मौका

IND vs WI
Kuldeep Yadav

टीम इंडिया में जादुई स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस साल आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करने के बाद चर्चाओं में थे. उनके प्रदर्शन को देखते हुए ही उनकी भारतीय टीम में वापसी कराई गई थी. कुलदीप यादव को वेस्टइंडीडज दौरे के लिए टीम के दल में शामिल किया था, लेकिन इस खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक एक भी मैच की प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया है. जबकि 5 मैचों की सीरीज के 4 मैच खेले जा चुके हैं.

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम की तरफ से कोई भाव नहीं दिया गया है. वैसे ये खिलाड़ी शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है, क्योंकि कुलदीप बॉलिंग करते हुए काफी किफायती भी साबित होते हैं, उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. ऐसे में बेंच पर बैठे-बैठे उनकी काबिलियत में जंग लगते हुए दिखाई दे रहा है.

तीनों ही फॉर्मेट खेल चुके हैं Kuldeep Yadav

वेस्टइंडीज दौरे पर मात्र दर्शक बन कर रह गया ये खिलाड़ी, अभी तक कप्तान रोहित शर्मा ने नहीं दिया ध्यान

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपनी खराफ फिटनेस की वजह से टीम से लगातार अंदर-बाहर चल रहे हैं. इसीलिए वो टीम इंडिया में जगह पक्की नहीं कर पाए. बता दें कि कुलदीप ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं.

उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 26 विकेट, 66 वनडे मैचों में 109 विकेट और 59 टी20 मैचों में 61 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप यादव ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर ब्रेक थ्रू दिला सकते हैं

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...