"KL की जगह खेलना था उसके जैसा नहीं...", महज 21 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल, तो भड़के फैंस ने लगा डाली क्लास

Published - 01 Mar 2023, 05:30 AM

"KL की जगह खेलना था उसके जैसा नहीं...", महज 31 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल, तो भड़के फैंस ने लगा डाली...

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचो की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले को जीत कर भारतीय टीम सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाने के इरादे लेकर मैदान पर उतरी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी लाज बचाने के लिए मैदान पर जमकर मेहनत कर रही है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीरीज के तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल के स्थान पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को खेलने का मौका दिया है।

लेकिन, गिल इस मौके को भुनाने में नाकाम साबित हुए। पहली पारी में गिल के सस्ते में निपटने के बाद तो फैंस का पारा सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है। इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखकर लगा सकते हैं।

Shubman Gill ने किया अपनी पारी से निराश

Sublime Gill posts brilliant final-day 91 | Vodafone Test Series 2020-21 - YouTube

भारतीय टीम की ओपनिंग की कमान तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने केएल राहुल को नहीं सौंपते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में थमाई। केएल राहुल का प्रदर्शन पहले और दूसरे मुकाबले में कुछ खास नहीं रहा था। फ्लॉप राहुल की जगह टीम की प्लेइंग इलेवन में इस मैच के लिए गिल को शामिल किया गया था।

यह भी पढ़े: पहले खुद बढ़ाया देश का मान, अब इन 4 दिग्गज क्रिकेटरों के बेटे बनेंगे अगले रोहित-विराट, नंबर-2 पर चौंकाने वाला नाम

हालांकि, गिल भी केएल राहुल की तरह मामूली सी पारी खेल कर पवेलियन की तरफ लौटे। गिल (Shubman Gill) 21 रन के निजी स्कोर पर कुहमैन का शिकार बने। गिल की नाकामयाबी के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनसे काफी ज्यादा भड़के हुए नजर आ रहे है और तरह-तरह के कमेंट कर अपने गुस्से को जगजाहिर कर रहे है।

Shubman Gill को लेकर फैंस दी प्रतिक्रियाए

https://twitter.com/NotASoccerF4n/status/1630792909808373761

Tagged:

shubman gill ind vs aus IND vs AUS 3RD TEST Border gavaskar Trophy 2023