आईपीएल 2021 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक ओर पंजाब की टीम तीसरी जीत दर्ज करने उतरेगी। तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स बैक टू बैक चार हार के बाद जीत की तलाश में उतरेगी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको मैच से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी के बारे में बताते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जीत अहम
इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक मैच जीता है। बाकी बचे चार मैचों में टीम लगातार हार का सामना करके मैदान पर उतरेगी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट अब प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है क्योंकि मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने उतरेगी।
पिछले मैचों में केकेआर की बल्लेबाजी इकाई को जिम्मेदारी लेने की जरुरत है। टीम का टॉप आर्डर प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है, जिसके चलते टीम को हार का का सामना करना पड़ा है। अब टीम पैट कमिंस की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को और राहुल त्रिपाठी की जगह करुण नायर को मौका मिल सकता है।
पिछली जीत से पंजाब को मिला होगा आत्मविश्वास
कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले जाने वाले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती है, क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम को 9 विकेट से मात दी थी। अब ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हीं ग्यारह खिलाड़ियों को मैदान पर भेजना चाहेगी।
एक बार फिर टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर सभी की निगाहें टिकी होंगी, क्योंकि उनका रन बनाना टीम की जीत के लिए काफी अहम हो चुका है। पिछले मैच में भी उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
हैड टू हैड
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अब तक आईपीएल में 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें 18 मैचों में केकेआर ने जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी ओर पंजाब की टीम सिर्फ 9 ही मैचों में जीत हासिल कर सकी है। हैड टू हैड को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की कोलकाता की टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है।
कैसा रहेगा पिच का हाल?
पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। अब तक आईपीएल के कोई भी मैच इस मैदान पर नहीं खेला गया है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने टेस्ट व T20I सीरीज भी खेली गई थी। जिसमें देखा गया था कि उस पिच पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला था। ऐसे में अब दोनों ही टीमों में स्पिनर्स पर काफी दारोमदार होगा।
कब, कहां देख सकते हैं मैच
आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही न्यूट्रल वेन्यूज पर आयोजित किया जा रहा है। कोरोना वायरस की आई दूसरी लहर के चलते एक बार फिर टूर्नामेंट बंद दरवाजों के पीछे ही खेला जाएगा। मगर निराश होने की बात नहीं है क्योंकि आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए पूरे मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।
पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरु होगा, जिसमें टॉस के लिए दोनों कप्तान 7 बजे मैदान पर आएंगे।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का 21वां मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। 26 अप्रैल को अहमदाबाद के मौसम की बात करें, तो आसमान में बादल रहेंगे, मगर बारिश के कोई आसार नहीं हैं। तापमान 43 से 27 डिग्री तक रह सकता है। नमी 15 प्रतिशत रहेगी और हवा 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है।
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, मोईन हेनरिक्स, शाहरुख खान, फैबियन एलेन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, नितीश राणा, करुण नायर, सुनील नारायण, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।