kkr won the final match of ipl-2024 fans accused BCCI of fixing

IPL 2024: आईपीएल में हम अक्सर फिक्सिंग को लेकर कई मामले सुनते रहते हैं. कई बार खिलाड़ियों पर भी फिक्सिंग के आरोप लगे हैं. अब मौजूदा आईपीएल 2024 सीजन पर भी इसी तरह के आरोप लग रहे हैं. 26 मई को इस सीजन का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया.

इस मैच में केकेआर ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर 17वें सीज़न का खिताब अपने नाम किया. हालांकि मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जय शाह पर भड़क उठे. फैंस का मानना है कि आईपीएल 2024 फाइनल मुकाबला फिक्स था. इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखकर लगा सकते हैं.

IPL 2024 के फाइनल पर उठे सवाल

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) के फाइनल में केकेआर और एसआरएच के बीच एकतरफा मुकाबला खेला गया. केकेआर ने 57 गेंद शेष रहते और 8 विकेट से ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.
  • मुकाबले के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर फिक्सिंग के आरोप लगाए. कई फैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कहा है कि फाइनल मुकाबला फिक्स था.
  • इसके अलावा फैंस ने सोशल मीडिया पर फाइनल मुकाबले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. बहरहाल ऐसी तमाम तरह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर देखनो को मिल रही हैं.
  • बता दें कि फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एसआरएच ने 113 रन बनाए थे. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.
  • वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 8 विकेट और 57 गेंद शेष रहते ही मुकाबला आसानी के साथ अपनी झोली में डाल लिया. जिसके बाद फैंस फाइनल मुकाबले पर फिक्सिंग के आरोप लगा रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रियाएं

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने जीती ऑरेंज कैप, तो पर्पल कैप ले उड़ा पंजाब का ये गेंदबाज, देखिए टॉप-5 में कौन-कौन शामिल