KKR vs RCB, MATCH REPORT: आरसीबी को करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना, केकेआर ने हासिल की 9 विकेट से जीत
Published - 20 Sep 2021, 04:57 PM

Table of Contents
आईपीएल 2021 का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया। मैच की शुरुआत आरसीबी के टॉस जीतने के साथ हुई। जहां, विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मगर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोल्ड आर्मी सिर्फ 93 रनों का लक्ष्य निर्धारित कर सकी। जिसे KKR ने बिना मुश्किल के लक्ष्य हासिल कर लिया और 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
RCB ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
यूएई लेग का आगाज हो चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए। तो सिक्का उछला और विराट कोहली के पक्ष में गिरा। कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में KKR की ओर से वेंकटेश अय्यर ने और RCB की ओर से वनिंदु हसरंगा और केएस भरत को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग -XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वानिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल
RCB ने दिया 93 रनों का मामूली लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को पावर प्ले में ही बड़े झटके लगे। असल में विराट कोहली 5 रन पर दूसरे ओवर में और फिर अच्छी लय में दिख रहे देवदत्त पडिक्कल पावर प्ले की आखिरी गेंद पर 22 रन पर ही आउट हो गए। इसके बाद तो मानो आरसीबी का विकेट गिरने का सिलसिला जो शुरु हुआ, वह रुका ही नहीं।
डेब्यू मैच खेल रहे केएस भरत ने 16 (19) रन बनाए, लेकिन आंद्रे रसेल ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच कराते हुए आउट कर दिया। इसके बाद टीम को उम्मीद थी कि ग्लेन मैक्सवेल पहले चरण की तरह बल्लेबाजी करेंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ और वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 10 (17) के स्कोर पर उन्हें बोल्ड कर दिया। फिर मैदान पर आए एबी डिविलियर्स तो रसेल की गेंद पर गोल्डन डक पर ही आउट हो गए। इसके बाद सचिव बेबी 7 (17), वनिंदु हसरंगा 0 पर आउट हुए।
वहीं काइल जैमिसन रन बना सकते थे, लेकिन उन्होंने स्टंप पर गेंद दे मारी, जो चक्रवर्ती के हाथ से लगकर गई थी, इसलिए उन्हें 4 रन पर रन आउट करार दिया। हर्षल पटेल 12 (10), मोहम्मद सिराज 8 (10) पर आउट हुए आखिरी में युजवेंद्र चहल 2 (6) पर नाबाद रहे। इस तरह विकेट गंवाते हुए आरसीबी की टीम 19 ओवर में ही सिमट गई और बोर्ड पर सिर्फ 92 रन ही लगा सकी।
केकेआर ने सधी हुई गेंदबाजी की। वरुण चक्रर्ती ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए, लॉकी फर्ग्यूसन ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए, आंद्रे रसेल ने सिर्फ 9 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए और प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में 1 विराट कोहली का विकेट आया।
KKR ने 9 विकेट से जीता मैच
आरसीबी द्वारा दिए 93 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की टीम की ओर से शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने वेंकटेश अय्यर मैदान पर उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने पूरी तरह से दबाव RCB के गेंदबाजों पर बनाए रखा। हालांकि जब लक्ष्य तक पहुंचने में 11 रन रह गए थे, तब मोहम्मद सिराज ने गिल को 48 (34) रन पर आउट करते हुए टीम के लिए मैच का पहला व एकमात्र विकेट हासिल किया। इसके बाद मैदान पर आए आंद्रे रसेल, लेकिन उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला।
अय्यर ने 27 गेंदों पर 41* रन बनाए और अपनी टीम को 9 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। खेल मात्र 10 ओवर में ही खत्म हो गया। इसी के साथ अब केकेआर की टीम को 2 अंक हासिल हुए हैं और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है।