RCB vs KKR: आरसीबी पर कहर बनकर टूटे वरूण चक्रवर्ती, विराट से लेकर सभी दिग्गज हुए फेल

यूएई लेग का दूसरा रोमांचक मुकाबला आरसीबी और केकेआर (RCB vs KKR) के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन, ये निर्णय प्लेऑफ में टीम के लिए भारी पड़ गया. पहली पारी में नजारा बिल्कुल चेन्नई और मुंबई के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले की तरह देखने को मिला. केकेआर को मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun chakravarthy) औप प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहतरीन शुरूआत दिलाई. इसके बाद बाकी गेंदबाजों ने भी आरसीबी के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया. पूरी टीम 19 ओवर में 92 रन बनाकर ऑलराउट हो गई.

बैंगलोर ने यूएई लेग के पहले मैच में फैंस को किया निराश, सभी दिग्गज बल्लेबाज हुए फेल

RCB vs KKR

शुरूआत के 5 अहम विकेट बैंगलोर ने सिर्फ 10 ओवर में गंवा दिए थे. आज के मुकाबले में कप्तान विराट कोहली तो फेल ही रहे और बाकी बल्लेबाज के शीर्ष बल्लेबाजी भी अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सके. कप्तान 5 रन बनाकर आउट हुए तो बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे देवदत्त पडिक्कल भी  22 रन बनाकर फर्ग्यूसन की गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे. चौथे नंबर पर बल्लेबाज के लिए उतरे ग्लेन मैक्सवेल से काफी उम्मीदें थी लेकिन उनका साथ देने में के भरत चूक गए और 16 रन बनाकर चलते बने.

आंद्रे रसेल ने भी आरसीबी (RCB vs KKR) को घुटने पर टेकने के लिए मजबूर कर दिया. एक ही ओवर में उन्होंने टीम के दो अहम खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. पहले क्रीज पर जमे श्रीकर भरत को 16 रन पर शुभमन गिल के हाथों बाउंड्री पर कैच कराया. इसके बाद एबी डीविलियर्स जैसे हिटिंग बल्लेबाज का विकेट लेकर उन्होंने आरसीबी की कमर ही तोड़ दी. इस मुकाबले में एबी बिना खाता खोले रसेल की गेंद पर बुरी तरह से बोल्ड हुए.

आरसीबी पर मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने बरपाया कहर

RCB vs KKR: आरसीबी पर कहर बनकर टूटे वरूण चक्रवर्ती, विराट से लेकर सभी दिग्गज हुए फेल

आईपीएल 2021 के पहले चरण में बेहद खराब फॉर्म से जूझ रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी (RCB vs KKR) के खिलाफ जबरदस्त अंदाज में कमबैक करते हुए दर्शकों को जमकर प्रभावित किया है. एक भी खिलाड़ी को कोलकाता के गेंदबाजों ने क्रीज पर जमने का मौैका नहीं दिया. कप्तान विराट का शिकार प्रसिद्ध कृष्णा नेे किया. इसके बाद मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने 11 से लेकर 13वें ओवर के बीच आरसीबी को एक के बाद एक लगातार कई बड़े झटके दिए.

केकेआर के सामने बैंगलोर ने खड़ा किया रन का लक्ष्य

RCB vs KKR: आरसीबी पर कहर बनकर टूटे वरूण चक्रवर्ती, विराट से लेकर सभी दिग्गज हुए फेल

पहले वरूण ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को बोल्ड किया और वो 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद इसी ओवर में उन्होंने अगली ही गेंद पर वानिन्दु हसरंगा को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अपने आईपीएल करियर के पहले ही मुकाबले में हसरंगा बिना खाता खोले LBW हो गए. सचिन बेबी भी चक्रवर्ती के कहर से बच नहीं सके और नीतीश राणा (Nitish Rana) को कैच थमा बैठे. आरसीबी की पूरी टीम महज 19 ओवर में 92 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. केकेआर (RCB vs KKR) की ओर से सबसे सफल गेंदबाज चक्रवर्ती साबित हुए. कोलकाता को जीत के लिए 93 रन चाहिए.