खराब प्रदर्शन के बाद भी अपने इन 3 खिलाड़ियों को मजबूरन टीम में बरकरार रखेगी KKR

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2023: इस साल भी टूटेगा KKR का खिताब का सपना, ये 5 वजह बनेंगी ट्रॉफी जीतने के बीच का सबसे बड़ा रोड़ा

KKR: आईपीएल 2022 से तीन टीमें बाहर हो चुके हैं। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ऐसी वो टीमें हैं जिन्हे अपने खराब प्रदर्शन के चलते टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा। कोलकाता ने सीजन की शुरुआत तो जीत के साथ की थी, जिसके बाद टीम अपनी लय से भटक गई। जिसके बाद टीम के हाथों जीत से ज्यादा हार लगी।

केकेआर ने इस सीजन के कुल 14 मुकाबले खेले, जिसमें से टीम ने 4 मुकाबलों में जीत का परचम लहराया और बाकी के 8 मैचों में करारी हार का सामना किया। ऐसे में टीम का लक्ष्य होगा कि वह आईपीएल 2023 में अपना शानदार फॉर्म दिखाए और एक मजबूत टीम के साथ आए।

लेकिन कोलकाता अपने ऐसे और तीन खिलाड़ियों को एक बार फिर जोड़ सकती है जिनका इस सीजन प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। इसके बावजूद उन पर एक बार फिर दांव लगा सकती है। तो आइए नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर....

खराब प्रदर्शन के बाद भी अपने इन 3 खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखेगी KKR

पैट कमिंस

Pat Cummins

आईपीएल 2022 में पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 7.25 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर टीम में शामिल किया था। पैट कमिंस कोलकाता के शुरुआती मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कमिंस ने इस सीजन का पहला मुकाबला खेला था। इस मैच में उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया था, जिसके बाद उनके प्रदर्शन को देखकर ये लगा था कि वह टीम को प्लेऑफ तक पहुंचा सकते हैं।

पैट ने इस मैच में 15 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 56 रनों की नबाद पारी खेली थी। लेकिन इस प्रदर्शन के बाद वह अपनी लय से भटक गए। पैट ने इस सीजन के महज 5 मुकाबले खेले थे, इन मैचों में उन्होंने 262.50 के स्ट्राइक रेट से महज 63 रन ही बनाए। इस दौरान उनका औसत 15.75 का रहा। उनके खराब प्रदर्शन के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हे टीम के बाहर का रास्ता दिखाया। लेकिन उनके इस खराब फॉर्म के बाद भी टीम उन्हे आईपीएल 2023 में एक बार फिर अपने साथ जोड़ना चाहेगी।

सुनील नरेन

Sunil Narine

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सुनील नरेन को 6 करोड़ रुपये की रकम देकर रिटेन किया था। सुनील ने शुरुआत में तो टीम के लिए बहुत शानदार प्रदर्शन दिखाया था, लेकिन कुछ मुकाबलों के बाद वह ट्रैक से उतर गए। सुनील नरेन ने आईपीएल 2022 की कुल 10 पारियां खेली, जिसमें उन्होंने 8.88 के औसत से महज 71 रन ही जोड़े।

नरेन का इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में 22 रन का रहा। लेकिन उनका इस सीजन स्ट्राइक रेट बहुत शानदार रहा है। 177.50 के स्ट्राइक रेट से इस सीजन बल्लेबाजी की है। नरेन का स्ट्राइक रेट एक ऐसी चीज है, जिसकी वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2023 में भी सुनील नरेन को एक बार फिर से अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

अजिंक्य रहाणे

kkr

अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये की रकम देकर अपने खेमे में शमिल किया था। सीजन की शुरुआत में तो अजिंक्य का बल्ला आग उगलता हुआ नजर आया था, लेकिन कुछ मुकाबलों के बाद उनका बल्ला शांत हो गया। जिसके बाद खराब प्रदर्शन के चलते अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप किया गया। रहाणे ने आईपीएल 2022 के 7 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 103.90 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं।

इन मैच के दौरान 19.00 औसत रहा है। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को चोटिल होने के कारण आईपीएल 2022 का सीजन बीच में ही छोड़ना पड़ा। डॉक्टर्स की रिपोर्ट के मुताबिल अजिंक्य रहाणे की मांसपेशियों में चोट आई है। लेकिन टीम उन्हे आईपीएल 2023 में भी एक बार फिर अपने साथ जोड़ सकती है।

pat cummins Sunil Narine IPL 2022