"स्टार्क चूना लगा रहा है", 24 करोड़ी मिचेल स्टार्क पर भारी पड़े 20 लाख के हर्षित राणा, हो गई मीम्स की बरसात

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KKR vs SRH: "स्टार्क चूना लगा रहा है", 24 करोड़ी मिचेल स्टार्क पर भारी पड़े 20 लाख के हर्षित राणा, हो गई मीम्स की बरसात

KKR vs SRH: आईपीएल 2023 का तीसरा मैच बेहद रोमांचक रहा. केकेआर और एसआरएच के बीच का ये मैच हाईस्कोरिंग रहा. पहले खेलते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे. केकेआर के लिए रसेल ने 25 गेंद पर 64, फिल साल्ट ने 40 गेंदों में 54 रन की पारी खेली थी.

209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद हेनरिक क्लासेन के 29 गेंदों में 63 रन की पारी के दम पर 204 तक पहुँच गई थी. वे आखिरी ओवर की 5 वीं गेंद पर आउट हो गए. आखिरी गेंद पर हैदराबाद को जीत के लिए 5 रन की जरुरत थी लेकिन पैट कमिंस मिस कर गए और केकेआर 4 रन से मैच जीत गई. हैदराबाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन बना सकी.

KKR vs SRH: हर्षित राणा बने जीत के हीरो

  • कोलकाता की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा. आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 13 रन की जरुरत थी. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गेंद हर्षित राणा को सौंपी.
  • स्ट्राइक पर क्लासेन थे और पहले ही गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया. अगले 5 गेंद में एसआरएच को महज 7 रन चाहिए थे लेकिन राणा दूसरी गेंद पर सिंगल बना.
  • तीसरी गेंद पर शाहबाज अहमद आउट हो गए. चौथी गेंद पर सिंगल बना. 5 वीं गेंद पर क्लासेन आउट हो गए.
  • आखिरी गेंद पर जीत के लिए एसआरएच को 5 रन चाहिए थे. पैट कमिंस गेंद मिस कर गए और केकेआर 4 रन से जीत गई जीत के हीरो रहे हर्षित राणा.
  • राणा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए.

KKR vs SRH: स्टार्क को एक ओवर में पड़े 26 रन

  • 24.75 करोड़ में बिक आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने मिचेल स्टार्क को हेनरिक क्लासेन ने ऐसी कुटाई की कि शायद वे गेंदबाजी भूल गए.
  • 19 वां ओवर लेकर आए स्टार्क को क्लासेन ने एक ओवर में 3 छक्के मारे. इसके अलावा एक छक्का शाहबाज अहमद ने भी लगाया.
  • इस ओवर में स्टॉर्क को 26 रन पड़े. 4 ओवर में उन्होंने 4 ओवर में 53 रन लुटाए. उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिला.

KKR vs SRH: आंद्रे रसेल की तूफानी पारी

  • सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैच में सबसे बड़े विलेन आंद्रे रसेल (Andre Russell) साबित हुए.
  • 8 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इस बल्लेबाज ने महज 25 गेंदों में 7 छक्के और 3 चौके लगाते हुए नाबाद 64 रन बनाए.
  • उनकी इसी तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता ने 208 रन बनाए.

KKR vs SRH: फिल साल्ट और रमनदीप सिंह की तूफानी पारी

  • केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 40 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 54 रन की पारी खेली.
  • इसके अलावा 17 गेंदों में 4 छक्के और 1 चौका लगाते हुए 35 रन बनाए. रिंकू सिंह ने भी 23 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- यशस्वी-अश्विन से लेकर चहल तक… इन 11 धुरंधरों के साथ लखनऊ का सामना करेगी राजस्थान, संजू सैमसन खेलेंगे बड़ा दांव

KKR vs SRH: सोशल मीडिया रिएक्शन

  • केकेआर और एसआरएच के बीच खेले गए इस हाईस्कोरिंग मैच में ऐसा बहुत कुछ हुआ जिसने क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
  • फिल साल्ट, आंद्रे रसेल और हेनरिक कलासेन की पारी को फैंस ने काफी पसंद किया. लेकिन 19वें ओवर में मिचेल स्टार्क की कुटाई और फिर हर्षित राणा के द्वारा आखिरी ओवर में 13 रन का बचाव करना इस समय सोशल मीडिया पर मीम्स का तड़का लगा रहा है.

यहां देखें फैंस के रिएक्शन - 

https://twitter.com/Tejuholicc2/status/1771553242574389467

ये भी पढ़ें- “अगर वो होता तो…”, ऋषभ पंत को पंजाब से हारने के बाद आई इस सीनियर खिलाड़ी की याद, बताया कहां हुई चूक

Andre Russell heinrich klaasen harshit rana KKR vs SRH IPL 2024