KKR vs SRH: हैदराबाद ने लगाई जीत की हैट्रिक, कोलकाता को 7 विकेट से हराकर दर्ज की बैक टू बैक तीसरी जीत

Published - 15 Apr 2022, 05:49 PM

IPL 2022: कुछ भी कर लें इन 3 टीमों के कप्तान, फिर भी इस साल प्लेऑफ में पहुंचा नहीं पाएंगे

IPL 2022 का 25वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला गया. शुक्रवार की शानदार शाम में टॉस जीतकर कप्तानम केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए केकेआर को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. फैसले मुकाबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने खराब शुरूआत के बावजूद नीतीश राणा और रसेन की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 176/8 रन लगाए थे. जिसके जवाब में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 विकेट से जीत हैट्रिक लगाई.

खराब रही केकेआर की शुरूआत, राणा ने खेली 54 रन की पारी

Nitish Rana

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच संपन्न हुए आज के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स का टॉप ऑर्डर विरोधी गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से फुस्स हो गए. 7 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे एरॉन फिंच के बाद वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) पर एक बेहतरीन पारी के साथ अच्छी शुरूआत दिलाने की जिम्मेदारी थी. लेकिन, पिछले मैच की तरह एक बार फिर उन्होंने निराश किया और सिर्फ 6 रन बनाकर टी नटराजन की जाल में फंस गए.

एरॉन फिंच 8 रन पवेलियन लौटे. दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गिरने के बाद टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से बिखर गया. इस दौरान नीतीश राणा ने जरूर 54 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन, केकेआर के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ उन्होंने 28 रन की पारी खेली. शेल्डन जैक्शन की एंट्री हुई और उन्होंने फिर से बल्ले से निराश किया. 7 रन पर उनकी पारी खत्म हो गई.

केकेआर ने जीत के लिए दिया था 176/8 रन का लक्ष्य

Andre Russell

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच हुए इस मैच में पैट कमिंस आज सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान आंद्रे रसेल ने जरूर ताबड़तोड़ 49 रन की पारी खेली. जिसकी बदौलत कोलकाता ने हैदराबाद को जीत के लिए 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन का लक्ष्य दिया. इस मैच में एसआरएच की ओर से सबसे सफल गेंदबाज टी नटराजन और उमरान मलिक रहे. दोनों गेंदबाजों ने क्रमश: 3 और 2 विकेट झटके.

खराब शुरूआत के बाद त्रिपाठी ने संभाला मोर्चा, दिलाई तीसरी जीत

Rahul Tripathi and Kane Williamson

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेले गए 25वें मुकाबले में 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत भी उम्मीद के मुताबिक अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में ही टीम ने 2 विकेट गंवा दिए थे. पिछले मैच में जबरदस्त फॉर्म में दिखे कप्तान आज महज सिर्फ 17 रन बनाकर आंद्रे रसेल की स्पेल का शिकार हुए. वहीं सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का भी बैट आज नहीं चला और सिर्फ 3 रन बनाकर पैट कमिंस की स्पेल का शिकार हुए.

हालांकि राहुल त्रिपाठी ने बखूबी टीम की पारी को संभाला. उन्होंने ताबड़तोड़ 21 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और उनका साथ एडन मार्क्रम ने दूसरी छोर से दिया. हालांकि 71 रन बनाकर जब त्रिपाठी आउट हुए तो निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने मार्क्रम का शानदार तरीके से साथ दिया और दोनों ने मैच खत्म करते हुए टीम को 7 विकेट से जबरदस्त जीत दिलाई.

Tagged:

nitish rana shreyas iyer Andre Russell KKR vs SRH Rahul Tripathi KKR vs SRH 2022 KKR vs SRH latest news kane wiliamson