यशस्वी जायसवाल के तूफान में उड़ गई KKR, राजस्थान ने 79 गेंदों में कोलकाता को रौंदकर प्लेऑफ़ की रेस से किया बाहर

author-image
Mohit Kumar
New Update
KKR vs RR: यशस्वी जायसवाल के तूफान में उड़ गई KKR, राजस्थान ने 79 गेंदों में कोलकाता को रौंदकर दर्ज की जीत

KKR vs RR: कोलकाता में अक्सर तूफान आता रहता है, लेकिन 11 मई को जो ईडन गार्डन्स में यशस्वी जायसवाल के नाम का तूफान आया उसने केकेआर की प्लेऑफ़ में जाने की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया। लीग के 56वें मुकाबले में उतरी राजस्थान और कोलकाता के लिए जीत हासिल करना बेहद जरूरी था।

कप्तान संजू सैमसन की ओर से टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। गिरते-पड़ते केकेआर ने 150 का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसे राजस्थान ने जायसवाल की आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़कर 13.1 ओवर में अपनी टीम को जीत के साथ 2 महत्वपूर्ण अंक दिलाए।

ट्रेंट बोल्ट ने KKR को दिए शुरुआती झटके

पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कोलकाता नाइट राइडर्स को सबसे पहले युजवेन्द्र चहल का सामना करना पड़ा। हालांकि राजस्थान की ओर से कहर बरपाने की शुरुआत ट्रेंट बोल्ट ने कर दी थी। उन्होंने पावरप्ले के भीतर ही जेसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में 2 विकेट हासिल कर लिए थे। इसके बाद कप्तान नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर की ओर से 58 रन की साझेदारी की गई, जिसमें युजवेन्द्र चहल ने सेंध मारी की।

युजवेन्द्र चहल ने लिए IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट

इस मौके पर राणा पवेलियन की राह लौटे, एक छोर से अय्यर ने 42 गेंदों में 57 रन का योगदान दिया। हालांकि उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं ही पाया। जिसकी सबसे बड़ी वजह युजवेन्द्र चहल रहे उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 4 विकेट हासिल कर लिए। वहीं चहल आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है। जिनके नाम कुल 183 विकेट है, इस मुकाबले से पहले चहल 182 विकेट पर थे।

यशस्वी जायसवाल ने मचाया कोहराम जड़ी IPL की सबसे तेज फिफ्टी

वहीं जब राजस्थान लक्ष्य का पीछा करने के लिए आई तो बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने साथ तूफान लेकर आए। केकेआर के कप्तान नीतीश राणा पहला ओवर लेकर आए और यही उन्होंने इस मैच की सबसे बड़ी गलती कर डाली। यशस्वी ने इस ओवर में 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 26 रन कूट डाले। यहां से उनकी पारी ने रुकने का नाम नहीं लिया। महज 13 गेंदों में उन्होंने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ डाली।

अपनी पारी में कुल उन्होंने 47 गेंदों के भीतर 98 रन की आतिशी पारी खेली। जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे। रॉयल्स ने अपनी पारी के दौरान दूसरे ही ओवर में जोस बटलर को गंवा दिया था। लेकिन इसका कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। कप्तान संजू(48*) ने भी यशस्वी का साथ देते हुए 120 रन की साझेदारी कर डाली और राजस्थान ने महज 13.1 ओवर में 150 रन चेज कर डाले।

yashasvi jaiswal KKR vs RR IPL 2023 KKR vs RR 2023