KKR vs RR Match Highlights: वीरवार यानी 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला खेला गया। ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर संजू सैमसन ने नीतीश राणा एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। खराब बल्लेबाजी के बाद टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरआर ने 13.1 ओवर में ही टारगेट अपने नाम कर लिया और 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
पावरप्ले में कोलकाता को लगे दो झटके
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स को पावरप्ले में दो बड़े झटके लगे। तीसरे ओवर में जेसन रॉय और पांचवें ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज़ का विकेट ट्रेंट बोल्ट ने अपने नाम किया। जेसन ने 10 रन और गुरबाज़ ने 18 रन बनाए। 6 ओवर के बाद स्कोर 37/2।
युज़वेंद्र चहल बने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
10.2 ओवर में नीतीश राणा को शिमरोन हेटमायर के हाथों आउट करवाने के बाद युज़वेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उनके नाम कुल 187 विकेट दर्ज हो गए हैं। नीतीश ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए। 11 ओवर के बाद 79/3।
आंद्रे रसल हुए आउट
14वें ओवर की तीसरी गेंद पर आंद्रे रसल को केएम आसिफ पवेलियन वापिस भेजा। उनका कैच रविचंद्रन अश्विन ने पकड़ा। रसल ने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए। 14 ओवर के बाद स्कोर 110/4।
केकेआर को लगे दोहरे झटके
17वें ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के दो झटके लगे। पहली गेंद पर युज़वेंद्र चहल ने वेंकटेश अय्यर को आउट किया। जिन्होंने कोलकाता के लिए 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने महज एक रन ही बनाए। 17 ओवर के बाद 131/6।
रिंकू सिंह हुए फेल
शानदार लय में नजर आ रहे रिंकू सिंह का बल्ला भी इस मैच कुछ खास नहीं कर सका। उन्होंने महज 16 रन ही बनाए और युज़वेंद्र चहल की गेंद पर जो रूट के हाथों आउट हो गए। 19 ओवर के बाद 142/7।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
20 ओवरों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया। वेंकटेश अय्यर के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका।
जोस बटलर हुए आउट
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। चौथी गेंद पर आंद्रे रसल ने जोस बटलर को रन आउट किया। वह खाता खोल पाने में नाकामयाब रहें। 2 ओवर के बाद 40/1।
यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की गेंदों पर छक्के-चौके जड़ यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों पर धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में इतिहास भी रच दिया। वह आईपीएल के मंच पर 13 गेंदों पर पचास रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 3 ओवर के बाद 54/1।
यशस्वी जायसवाल-संजू सैमसन की टीम ने दिलाई शानदार जीत
180 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की जोड़ी ने शानदार जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 121 रन की साझेदारी कर मैच टीम की झोली में डाल दिया। जायसवाल ने 98 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली तो संजू 29 रन पर नाबाद रहे। इस मैच पर आरआर ने 9 विकेट से कब्जा किया।