KKR vs RR: कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस खिलाड़ी को दिया आखिरी मौका, उप कप्तान पर भी लटकी तलवार, सामने आई प्लेइंग XI
Published - 03 May 2025, 07:20 PM

Table of Contents
KRR Predicted Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच कोलकाता के गढ़ ईडन गार्डंस स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। आईपीएल के मौजूदा सत्र में केकेआर अंक तालिका में जहां 7वें स्थान पर मौजूद हैं तो राजस्थान उनके एक पायदान नीचे 8वें नंबर पर बनी हुई है। केकेआर (KKR vs RR) के पास प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी जीवित है, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने बचे हुए सभी मुकाबलों में विजय प्राप्त करनी होगी ऐसे में आरआर के खिलाफ यह मैच उनके लिए काफी अहम हो सकता है। रहाणे एंड कंपनी इस मैच में अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन (KKR vs RR) के साथ मैदान पर उतर सकती है।
उप कप्तान को उठानी होगी जिम्मेदारी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RR) के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2025 में एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आलम यह है कि 23.75 करोड़ की मोटी कीमत में खरीदे गए इस बल्लेबाज ने 10 मैच की 7 पारियों में 20.28 की साधारण औसत और 139.21 की मामूली स्ट्राइक रेट की मदद से सिर्फ 142 रन बनाए हैं। इस दौरान अय्यर के बल्ले से मात्र एक अर्धशतक निकला है।
उप कप्तान वेंकटेश अय्यर के इस खराब प्रदर्शन का खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ रहा है। अब अगर वह आरआर के खिलाफ बल्ले से रन बनाने में फेल रहते हैं तो फिर न सिर्फ उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है बल्कि केकेआर टीम प्रबंधन इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद ही उनको टीम से रिलीज कर सकती है।
रहमानुल्लाह गुरबाज के लिए आखिरी मौका
केकेआर (KKR vs RR) ने शुरुआती मुकाबलों में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर क्विंटन डी कॉक के साथ जाने का फैसला किया था लेकिन 97 रन की नाबाद पारी खेलने के अलावा वह बल्ले के कोई कमाल करने में फेल रहे थे। इसके बाद टीम प्रबंधन ने क्विंटन डी कॉक को ड्रॉप करके रहमानुल्लाह गुरबाज को मौका दिया है लेकिन शुरुआती तीन मैचों में वह सिर्फ 14 की औसत से 28 रन ही बना सके हैं।
अगर गुरबाज इस मैच में फ्लॉप रहते हैं तो फिर उनकी जगह अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है। गुरबाज के अलावा रोवमैन पॉवेल भी 1 पारी में सिर्फ 5 रन ही बना सके हैं तो रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल का प्रदर्शन भी इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। अगर केकेआर (KRR Predicted Playing XI) को अपने बचे हुए मैचों में जीत हासिल करनी है तो उनके बल्लेबाजों को रनों का अंबार लगाना जरूरी होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया।
इम्पैक्ट प्लेयर- रोवमैन पॉवेल
ये भी पढ़ें- KKR vs RR: कोलकाता खोलेगी जीत का पंजा या पराग एंड कंपनी लगाएगी मौके पर चौका, एक क्लिक पर देखेंगे मैच प्रीव्यू
ये भी पढ़ें- KKR vs RR: ईडन गार्डन्स में होगी चौकों-छक्कों की बरसात, या बारिश लाएगी तूफान, जानिए मैच से पहले वेदर-पिच का हाल
Tagged:
KKR vs RR IPL 2025 KRR Predicted Playing XI