New Update
KKR vs RR Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला मंगलवार 14 अप्रैल को खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर ने 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए. कोलकाता की ओर से सुनील नारायण ने शतकीय पारी खेलकर केकेआर के लिए अहम भूमिका निभाई. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान को खराब शुरुआत मिली. जायसवाल 34 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि जोस बटलर ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रखा. उन्होंने शतकीय पारी खेलकर आरआर को जीत दिला दी.
KKR vs RR Highlights: केकेआर- 223/6
1 से 6 ओवर- केकेआर|| 56/1
- केकेआर की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे सुनील नरायाण और फ्लिप साल्ट ने मोर्चा संभाला. साल्ट 3.3 ओवर में आवेश खान का शिकार बने. उन्होंने 13 गेंद में 10 रनों की पारी खेली.
- हालांकि नारायण ने साल्ट के आउट हो जाने के बाद मोर्चा संभाला और 5वें ओवर में 14 और 6वें में 16 रन बनाए.
7 से 15 ओवर|| केकेआर 161-3
- 10.4 ओवर में अंग्कृष रघुवंशी 18 गेंद में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें कुलदीप सेन पवेलियन लौटा दिया.
- 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर युज़वेंद्र चहल ने श्रेयस अय्यर को आउट किया. उन्होंने 7 गेंद में 11 रन बनाए.
KKR vs RR Highlights: 15 से 20 ओवर|| केकेआर- 223/6
- 15ओवर की आखिरी गेंद पर सुनील नारायण ने आईपीएल 2024 का पहला शतक जमा दिया.
- आवेश खान ने आंद्रे रसल को 16.1 ओवर में आउट कर दिया. उन्होंने 10 गेंद में 13 रनों का योगदान दिया.
- 17.3 ओवर में सुनील नारायण आउट हुए. उन्होंने 56 गेंद में 109 रनों की पारी खेलकर कमाल कर दिया. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बना लिया.
- कुलदीप सेन ने केकेआर को 19.2 ओवर में छठा झटका दिया. वैंकटेश अय्यर खासा कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने 6 गेंद में 8 रनों की पारी खेली.
KKR vs RR Highlights:- राजस्थान-223/8
1 से 6 ओवर- आरआर|| 76/2
- केकेआर को शुरुआती 6 ओवर में शानदार शुरुआत मिली. लेकिन टीम ने 2 अहम विकेट गंवा दिए. 1.5 ओवर में ही राजस्थान को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा. उन्होंने 9 गेंद में 19 रनों की पारी खेली. वैभव अरोरा ने उन्हे पवेलियन भेजा.
- 4.2 ओवर में हर्षित राणा ने राजस्थान को दूसरा झटका दिया. इस बार सैमसम 8 गेंद में 12 रनों की पारी खेलकर डग आउट लौटे.
KKR vs RR Highlights: 7 से 15 ओवर|| आरआर- 145/6
- 7.5 ओवर में रियान पराग तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने 14 गेंद में 34 रन बनाए. हालांकि हर्षित राणा ने उन्हें अपना शिकार बना लिया.
- 8.4 ओवर में ध्रुव जुरेल भी राजस्थान के लिए खासा कमाल नहीं कर पाए. उनका खराब प्रदर्शन जारी है. उन्होंने 4 गेंद में 2 रन बनाए.
- अश्विन ने भी राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ दिया. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने 12.1 ओवर में अपना निशाना बनाया. उन्होंने 11 गेंद में 8 रनों की सघर्ष भरी पारी खेली.
- 12.2 ओवर में शिमरोन हेटमायर भी वरुण का शिकार बने. हेटमायर अपनी पहली ही गेंद पर गोल्डेन डक का शिकार बने.
15 से 20 ओवर- || आरआर 223/8
- 16.5 ओवर में राजस्थान को बड़ा झटका लगा. रोवमैन पोवेल 13 गेंद में 26 रन बनाकर सुनील नारायण का शिकार बने.
- ट्रेंट बोल्ट 17.3 ओवर में रन आउट हुए. वे दो रन भागने का प्रयास कर रहे हैं.
- 18वें ओवर में बटलर ने मिचेल स्टाार्क के ओवर में 18 रन जड़कर मैच में वापसी कर ली.
- इसके बाद 19वें ओवर में हर्षित राणा के ओवर में 19 रन बना दिए. बटलर ने तूफानी बल्लेबाज़ी कर केकेआर को मैच में पीछे छोड़ दिया.
- जोस बटलर ने 19.1 ओवर में वरुण चक्रवर्ती की पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया.
- जोस बटलर ने आखिरी गेंद पर सिंगल चुराकर 60 गेंद मे 107 रनों की पारी खेलकर मैच की बाज़ी पलट दी. राजस्थान ने 2 विकेट अपने नाम किया.