KKR vs RCB: अपने प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मजबूत टीम तैयार करने को लेकर जूझ रही कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धुरंधरों से होने जा रहा है। जहां केकेआर पंजाब किंग्स के खिलाफ़ अपना पहला मैच हारने के बाद मैदान में उतरेगा, वहीं एमआई को हराने के बाद फ़ाफ़ डु प्लेसिस एंड कंपनी का हौसला बुलंद होगा।
ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2023 का नौवां मैच खेला जाएगा। अब से कुछ ही देर में इस मुकाबला शुरू होगा। लेकिन इससे पहले कप्तान नीतीश राणा और फ़ाफ़ डु प्लेसिस टॉस के लिए मैदान पर आए। जिसके बाद फ़ाफ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना का फ़ैसला किया।
KKR vs RCB: टॉस जीतकर फ़ाफ़ ने चुनी गेंदबाज़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) के आईपीएल 2023 की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पंजाब किंग्स के हाथों पहला मुकाबला गंवा देने के बाद टीम को बैक टू बैक दो झटके लगे हैं।सबसे पहले, स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पारिवारिक कारणों और राष्ट्रीय टीम के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए आईपीएल के इस सीजन से नाम वापस ले लिया।
इसके बाद टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ की सर्जरी के कारण पूरे संस्करण से बाहर हो गए। हालांकि, जेसन रॉय को जोड़ फ्रेंचाइजी ने टीम को मजबूती देने की कोशिश की है। लेकिन वह 6 अप्रैल को बैंगलोर के खिलाफ़ खेले जाने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। ऐसे में आरसीबी के धाकड़ खिलाड़ियों के सामने खेलना केकेआर के लिए बेहद ही चुनौतीपुर्ण होने वाला है। इस मैच के लिए कप्तान नीतीश राणा ने एक संतुलित टीम बनाने की कोशिश की है। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त देने के बाद फ़ाफ़ डु प्लेसिस की टीम आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ रही है।
लिहाजा, दोनों टीमों के बीच ईडन गार्डन्स में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। मगर मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। टॉस का सिक्का जब उछाला गया तो वो RCB के हक में जाकर गिरा। जिसके बाद फ़ाफ़ ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।
रीस टॉप्ली हुए बाहर
इसके साथ ही आपको बता दें कि पिछले मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली कंधे में चोट लगने की वजह से बाहर हो गए थे। ऐसे में उनको रिप्लेस करने के लिए डेविड विली को टीम में शमिल कर लिया गया है। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में अनुकूल रॉय की जगह युवा सुयश शर्मा को पदार्पण करने का मौका दिया है।
KKR vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज