KKR vs RCB: जीत की दरकार के लिए केकेआर क्या कर सकती है बदलाव, जानिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन

author-image
Sonam Gupta
New Update
आईपीएल पर मंडराया COVID-19 का खतरा, खिलाड़ियों के बाद अब DDCA के 5 सदस्य हुए पॉजिटिव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL 2021 का 30 वां मैच खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। KKR के लिए इस मैच में जीत बेहद अहम होगी, क्योंकि यदि टीम इस मैच को गंवाती है, तो उसके लिए टूर्नामेंट में आगे का सफर बेहद मुश्किल हो सकता है। तो आइए अहम मुकाबले से पहले आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं।

ओपनिंग जोड़ी में हो सकता है बदलाव?

kkr

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से ओपनिंग करने के लिए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल पारी का आगाज करने मैदान पर उतर सकते हैं, क्योंकि ये दोनों ओपनर्स टीम को अच्छी शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाते हैं। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अब तक शुभमन गिल व नितीश राणा बतौर ओपनर मैदान पर उतर सकते हैं।

राणा व गिल दोनों एक साथ टीम को एक साथ अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं। कभी राणा चलते हैं तो कभी गिल। मगर इसके बावजूद कप्तान इयोन मोर्गन टीम गिल व राणा की सलामी जोड़ी को मैदान पर भेज सकते हैं।

कैसा रहा है अब तक का प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 में हार का सामना किया है और 5 मैच जीते हैं। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ठीक इसके विपरीत आंकड़ों के साथ मैदान पर उतरेगी। जी हां, KKR ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें 5 मैच हारे हैं और सिर्फ 2 ही मैच टीम जीत सकी है।

अब यदि केकेआर को आगे के सफर को आसान रखना है, तो अब जीत की लय पकड़नी होगी। मगर इसके लिए टीम को संयुक्त रूप से अच्छी बल्लेबाजी व गेंदबाजी की जरुरत है। पिछले मैचों में केकेआर की बल्लेबाजी बुरी तरह से बिखरती दिखी है। वहीं गेंदबाजों की भी खूब पिटाई हुई है। अब टीम मजबूती से वापसी करने की ओर देख सकती है।

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स : नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल सैम्स, काइली जैमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज,युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021