KKR vs RCB Highlights: 42 चौके-24 छक्के, IPL का सांस रोक देने वाला मैच, 8वें नंबर के बल्लेबाज ने मिचेल स्टार्क की उड़ाई धज्जियां, आखिरी गेंद पर निकला नतीजा
KKR vs RCB Highlights: 42 चौके-24 छक्के, IPL का सांस रोक देने वाला मैच, 8वें नंबर के बल्लेबाज ने मिचेल स्टार्क की उड़ाई धज्जियां, आखिरी गेंद पर निकला नतीजा

KKR vs RCB Highlights: केकेआर बनाम आरसीबी के बीच रविवार 21 अप्रैल को मुकाबला इडेन गार्डेन में खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 6 विकेट खोकर 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. केकेआर की ओर से लगभग सभी बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी 1 रनों से पीछे रह गई. मुकाबला आखिरी गेंद तक गया था ऐसे में आईए डालते हैं मैच की हाईलाइट्स पर एक नज़र..

KKR vs RCB Highlights:  केकेआर- 222/6

1 से 6 ओवर|| केकेआर- 75/3

  • मोहम्मद सिराज ने केकेआर को पहला झटका दिया. उन्होंने फ्लिप साल्ट को 4.2 ओवर में आउट किया. साल्ट ने 14 गेंद में 48 रनों की पारी खेली.
  • यश दयाल ने 5.2 ओवर में सुनील नारायण को चलता किया. उन्होंने 15 गेंद में 10 रन बनाए.
  • दयाल ने अपनी दूसरी सफलता अंगकृष रघुवंशी के रूप में ली. वे 4 गेंद में 3 रन बनाकर 6वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए.

KKR vs RCB Highlights: 7 से 15 ओवर|| 149/5

  • 8.2 ओवर में कैमरून ग्रीन ने वेंकटेश अय्यर को चलता किया. उन्होंने 8 गेंद में 16 रन बनाए.
  • लॉकी फॉर्ग्यूसन ने केकेआर को पांचवा झटका दिया. उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को आउट किया. उन्होंने 16 गेंद में 24 रनों की पारी खेली.

15 से 20 ओर|| केकेआर- 222/6

  • 17वें ओवर में श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसल ने मिलकर केकआर के लिए 22 रन जोड़े और टीम को मज़बूत स्थिति में खड़ा कर दिया.
  • श्रेयस अय्यर ने 17.2 ओवर में केकेआर का साथ छोड़ दिया और वे 36 गेंद में 50 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. आईपीएल 2024 में अय्यर का ये पहला अर्धशतक था.

KKR vs RCB Highlights: आरसीबी- 221/10

1 से 6 ओवर|| आरसीबी- 74/2

  • आरसीबी को पावर प्ले में दमदार शुरुआत मिली. हालांकि सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस बड़ी पारी नहीं खेल सके. विराट  2.1 ओवर में 7 गेंद में 18 रन बनाकर  हर्षित राणा का शिकार बने.
  • 3.1 ओवर में फाफ डु प्लेसिस 7 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हे वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया.

7 से 15 ओवर|| आरसीबी- 174/6

  • विल जैक्स ने इस मैच में शानदार पारी खेली. उन्होंने 32 गेंद में 55 रन बनाए. हालांकि 11.1 ओवर में उन्हें रसल ने पवेलियन की राह दिखाई.
  • आरसीबी को 11.4 ओवर में एक ऐर बड़ा झटका लगा. रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 52 रन बनाए.
  • सुनील नारायाण ने अपनी पहली सफलता कैमरून ग्रीन के रूप में ली. वे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
  • 13वे ओवर की आखिरी गेंद पर सुनील नारायण ने महिपाल लोमरोर को चलता किया. उन्होंने 3 गेंद में 4 रन बनाए.

15 से 20 ओवर|| आरसीबी- 221/10

  • हर्षित राणा ने 17.2 ओवर में सुयश प्रभुदेसाई को आउट किया. उन्होंने 18 गेंद में 24 रनों की पारी खेली.
  • 19.5 ओवर में करण शर्मा शानदार पारी खेलकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. उन्होंने 7 गेंद में 20 रन बनाए.आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी. लेकिन आरसीबी 1 ही रन बना सकी और केकेआर ने मुकाबला 1 रनों से अपने नाम कर लिया. दो रन लेने के प्रयास में लॉकी फॉर्ग्यूसन रन आउट हुए.

 

ये भी पढ़ें: RR के खिलाफ मैच से पहले MI टीम ने की बड़ी कार्रवाई, ईशान किशन और अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन