KKR vs RCB: 5 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2023 का नौवां मुकाबला खेला जाएगा। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। नीतीश राणा एंड कंपनी सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश में होगी, वहीं आरसीबी एक और जीत अपने खाता में दर्ज करने की कोशिश करेगी। लिहाजा, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। तो आइए जानते हैं कि इस मैच के दौरान मौसम का क्या हाल होगा और पिच किसका साथ देगी?
KKR vs RCB: दोनों टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर
प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में फॉर्म से जूझ रही कोलकाता नाइट राइडर्स का 6 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धुरंधरों से सामना होने जा रहा है। अपने अभियान की शुरुआत में 7 रनों से शिकस्त का मुंह देखने के बाद नीतीश राणा एंड कमोनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। हालांकि, फ़ाफ़ डु प्लेसिस की टीम भी अपनी दूसरी जीत दर्ज करने की फिराक में होगी। ऐसे में दोनों के बीच दिलचस्प भिड़ंत होना तय है। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करने के लिए जी जान लगा देंगी।
KKR vs RCB: पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का नौवां मुकाबला खेला जाएगा। अगर इस पिच की बात करें तो ये बल्लेबाज़ों के लिए किफ़ायती मानी जाती है। इस ग्राउंड पर बैटर्स के लिए बहुत कुछ होता है। छोटी बाउंड्री होने की वजह से छक्के-चौकों की बौछार देखने को मिलती है। वहीं, इस स्टेडियम में हाई स्कोरिंग टी20 मैच देखने को मिले हैं। इसके अलावा जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर्स को मदद मिलती है। वहीं, 55.13 प्रतिशत मैच टॉस जीतने वाली टीम के नाम रहे हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: 6,6,6,6,6,6,6.. 20 मिनट में पाकिस्तान के बॉलर ने मचाई तबाही, बना डाली टी20 क्रिकेट की सबसे तेज फिफ्टी
KKR vs RCB: ऐसा रहेगा मौसम का मिज़ाज़
हर मुकाबले की तरह इसमें भी मौसम में एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है। ऐसे में अगर कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच (KKR vs RCB) के दौरान मौसम की बात करें तो संभावना है कि मौसम गर्म रहने वाला है। Accuweather.com वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक बारिश होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है। हालांकि, बादल घिरे रहने की भी आशंका है। इस दौरान नमी 36 प्रतिशत होगी और हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से बहेगी। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा।